बरेली(ब्यूरो)। सडक़ों पर घूमते गोवंशीय पशुओं को उचित देखभाल मिल सके, इसके लिए नगर निगम की तरफ से अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से निराश्रित पशुओं को कान्हा उपवन भेजा जाएगा। जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सकेगी। मेयर ने अभियान चलाने के लिए नगर आयुक्त को लेटर लिखा हैै। साथ ही मेयर ने कान्हा उपवन में पशुआहार डोनेट करने का पब्लिक से आग्रह किया है।

पकड़े जा गोवंशीय
नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक जून से 10 जून तक करीब 12 से अधिक गोवंशीय को पकडक़र, कान्हा उपवन भेजा जा चुका है। मौजूदा समय में कान्हा उपवन में करीब ग्यारह सौ पंद्रह गोवंशीय पशु हैैं। इसको लेकर मेयर के आदेश के बाद अभियान में और तेजी आ जाएगी।

पशुआहार करें डोनेट
मेयर डॉ। उमेश गौतम ने कान्हा उपवन मेंंं गोवंशीय पशुओं के लिए पशुआहार डोनेट करने को कहा। कहा कि उन्होंने हाल मे कान्हा उपवन में विजिट कर व्यवस्था देखी थी, वहां स्पेस की जानकारी हुई। इसलिए नगर में निराश्रित घूम रहे गोवंशीय पशुओं को उपवन में भेजने के लिए अभियान चलाया जाएगा। ।