12-सौ मतदाता ही एक बूथ पर करेंगे मतदान
3791-मतदान बूथ बनाए गए हैं जिले में
14-फरवरी को होगा बरेली में मतदान
14-सौ मतदाता थे इससे पहले अधिकतर बूथों पर
6-मतदेय स्थलों वाले मतदान केन्द्रों की संख्या 35 हैं
7-मतदेय स्थलों वाले मतदान केन्द्रों की संख्या 30 है
46-बूथों पर ही 12 सौ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान


बरेली( ब्यूरा) । जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। लेकिन इसी बीच कोरोना संक्रमण भी बढऩे लगा है। कोरोना की बीच सुरक्षित तरीके से मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। मतदान केन्द्रों पर इस बार 12 सौ से अधिक मतदाता वोट न डाले इसके लिए प्रशासन ने मतदान केन्द्रों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा इस बार बढ़ाई है। इस बार अधिकतर बूथों पर 12 सौ से कम मतदाता मतदान करेंगे।

पिछली बार से लिया सबक

ज्ञात हो पिछली बार जिला पंचायत के चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही थी। चुनाव कराने में जुटे तमाम अधिकारी व कर्मचारी और मतदाता भी संक्रमित हुए। कई लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई। अब चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव घोषित कर दिए हैं। इस चुनाव में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही मतदाताओं की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशासन एक ओर जहां कोरोना नियंत्रण के लिए काम कर रहा है वही सुरिक्षत चुनाव भी कराने की तैयारी में है। जिले में चुनाव कराने के लिए 3791 पोङ्क्षलग बूथ बनाए गए हैं। इस बार पहले से बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले अधिकतर बूथों पर 1400 से अधिक मतदाताओं के नाम थे, लेकिन नई सूची में एक बूथ पर 1200 से कम मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। छह मतदेय स्थल वाले मतदान केंद्रों की संख्या 35 है। सात मतदेय स्थल वाले मतदान केंद्रों की संख्या 30 है और आठ मतदेय स्थल वाले मतदान केंद्रों की संख्या पांच है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके ङ्क्षसह ने बताया कि जिले में 3791 बूथों पर मतदान होगा। इनमें से सिर्फ 46 बूथों पर ही 1200 से अधिक मतदाता वोट डालेंगे, बाकी में इससे कम मतदाता शामिल किए गए हैं। मतदान कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही कराया जाएगा।