बरेली (ब्यूरो)। कोविड वैक्सीनेशन के कारण जो लोग इंटरनेशनल ट्रैवल नहीं कर पा रहे थे। अब उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नियमों में संशोधन कर विशेष छूट दी है। यह नियम परिवर्तन शैक्षिक उद्देश्य, रोजगार व व्यवसाय, ओलंपिक खेल व महत्वपूर्ण बैठक के सिलसिले में इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए किए गए हैं। ऐसे लोग अब नौ माह की जगह कोरोना की दूसरी डोज लगने के बाद 90 दिन के अंतराल पर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
जारी किए दिशा निर्देश
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डीआईओ डॉ। केसी जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे लोग जिन्होंने कोविड की दूसरी डोज लगवा ली है और वह 9 माह की निर्धारित समयावधि से पहले ही बूस्टर डोज लगवाकर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाना चाहते हैं। उनके लिए अलग से कोविड टीकाकरण सत्र लगाकर बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए मंगलवार से ही विभाग काम शुरू हो गया है। यह डोज 18 साल से अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों को ही दी जाएगी।
डॉक्यूमेंट होंगे वेरिफाई
जो भी व्यक्ति विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। उन्हें इसका कारण बताते हुए साक्ष्यों के साथ जैसे वीजा, एअर टिकट, नौकरी का पत्र, पढ़ाई का पात्र या यात्रा पर जाने का वास्तविक कारण की पुष्टि करनी होगी। इन सभी दस्तावेजों को लेकर टीकाकरण से पहले जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में जाना होगा। जहां इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
63 हजार को लगाई बूस्टर डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। केसी जोशी ने बताया कि जिले में अभी तक 63 हजार 410 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना टीकाकरण के लिए रोजाना लगभग 70 लोगों की टीम जुटी हुई है। जो कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, हेल्थ केयर वर्कर और फंट लाइन वर्कर जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, पंचायती राज, सफाई कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य सरकारी विभागों के अफसरों आदि का कोविड टीकाकरण कर चुकी है।