वेडनसडे को बीकॉम के सब्जेक्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग का था एग्जाम

गलत पेपर सेट होने की वजह से स्टूडेंट्स में गुस्सा

<वेडनसडे को बीकॉम के सब्जेक्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग का था एग्जाम

गलत पेपर सेट होने की वजह से स्टूडेंट्स में गुस्सा

BAREILLY:

BAREILLY: बीकॉम थर्ड ईयर के पेपर में भारी गड़बड़ी आने के बाद से स्टूडेंट्स ना केवल मायूस हैं बल्कि उनमें आरयू के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी है। गलत पेपर सेट होने से स्टूडेंट्स को मा‌र्क्स में भारी नुकसान होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स अब इस सब्जेक्ट में 50 परसेंट बोनस मा‌र्क्स दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना कि है पेपर पैटर्न के हिसाब से उन्होंने तैयारी की थी, लेकिन पेपर पूरी तरह से उलट आ गया।

60-40 का होता है <बीकॉम थर्ड ईयर के पेपर में भारी गड़बड़ी आने के बाद से स्टूडेंट्स ना केवल मायूस हैं बल्कि उनमें आरयू के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी है। गलत पेपर सेट होने से स्टूडेंट्स को मा‌र्क्स में भारी नुकसान होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स अब इस सब्जेक्ट में भ्0 परसेंट बोनस मा‌र्क्स दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना कि है पेपर पैटर्न के हिसाब से उन्होंने तैयारी की थी, लेकिन पेपर पूरी तरह से उलट आ गया।

म्0-ब्0 का होता है rasio

rasio

वेडनसडे को बीकॉम थर्ड ईयर के ग्रुप सी के मैनेजमेंट अकाउंटिंग सेकेंड पेपर में केवल थ्योरी क्वेश्चन पूछे गए। जबकि स्टूडेंट्स का कहना है कि पेपर में 60 परसेंट न्यूमेरिकल और 40 परसेंट थ्योरी के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। बीकॉम के पूर्व प्रेसीडेंट फैज मोहम्मद ने बताया कि केवल थ्योरी क्वेश्चन आने से कई स्टूडेंट्स का पेपर छूट गया। लेंदी होने की वजह से वे टाइम पर इसे पूरा नहीं कर पाए। वहीं थ्योरी में मा‌र्क्स भी कम मिलेंगे। फैज ने बताया कि थर्ड ईयर के सभी स्टूडेंट्स फ्राइडे को आरयू से 50 परसेंट बोनस मा‌र्क्स दिए जाने की मांग करेंगे।

ठग गए <वेडनसडे को बीकॉम थर्ड ईयर के ग्रुप सी के मैनेजमेंट अकाउंटिंग सेकेंड पेपर में केवल थ्योरी क्वेश्चन पूछे गए। जबकि स्टूडेंट्स का कहना है कि पेपर में म्0 परसेंट न्यूमेरिकल और ब्0 परसेंट थ्योरी के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। बीकॉम के पूर्व प्रेसीडेंट फैज मोहम्मद ने बताया कि केवल थ्योरी क्वेश्चन आने से कई स्टूडेंट्स का पेपर छूट गया। लेंदी होने की वजह से वे टाइम पर इसे पूरा नहीं कर पाए। वहीं थ्योरी में मा‌र्क्स भी कम मिलेंगे। फैज ने बताया कि थर्ड ईयर के सभी स्टूडेंट्स फ्राइडे को आरयू से भ्0 परसेंट बोनस मा‌र्क्स दिए जाने की मांग करेंगे।

ठग गए students

students

क्वेश्चन पेपर गलत आने से वे स्टूडेंट्स ठग गए, जिन्होंने न्यूमेरिकल के फेर में ग्रुप चेंज किया था। स्टूडेंट्स ने बताया कि न्यूमेरिकल में ज्यादा मा‌र्क्स मिलते हैं इसलिए उन्होंने ग्रुप डी को छोड़ ग्रुप सी चूज किया। ऐसे करीब हजारों स्टूडेंट्स ने ग्रुप चेंज किया था, लेकिन इस बार केवल थ्योरी क्वेश्चन पूछे गए। पेपर गलत सेट होने की वजह से अब वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।