BAREILLY: बोर्ड एग्जाम में धांधलियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शिक्षा माफिया बेलगाम हो गए हैं और विभाग उनपर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। दूर-दराज के सेंटर्स पर कॉपियों की अदला-बदली हो रही है। थर्सडे को इंटर मैथ्स का एग्जाम था। आंवला के जगमाल सिंह इंटर कॉलेज पर बाहर से लिखी कॉपियां पहुंचाने का मामला सामने आया है। डीआईओएस को भी इसकी भनक लगी तो उन्होनें आनन-फानन में अपने स्क्वॉयड को भेजा, लेकिन उनको कुछ भी हाथ नहीं लगा। वे जब पहुंचे तब तक एग्जाम खत्म हो चुका था। बताया जा रहा है कि स्क्वॉयड अपने सामने कॉपियां सील कराना चाह रहा था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने हठधर्मी दिखाते हुए मना कर दिया। इसके बाद कॉलेज अपनी गाड़ी से कॉपियां सकंलन केंद्र पर ले जाने के लिए चल पड़ा। पीछे-पीछे स्क्वॉयड की गाड़ी भी चल पड़ी लेकिन रास्ते में ही कॉलेज प्रशासन ने उनकी आंख में धूल झोंकते हुए अपनी गाड़ी का रूट बदल दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते में भी कॉपियों की अदला-बदली गई है। कॉलेज ने देर शाम कॉपियों को संकलन केंद्र पर जमा किया। इस संबंध में डीआईओएस डॉ। आशुतोष भारद्वाज ने कोई भी जवाब नहीं दिया।