डीआईओएस ऑफिस से हुई हैं गलतियां
प्रैक्टिकल एग्जाम की तिथि भी तय नहीं
BAREILLY:
बोर्ड एग्जाम के लिए सेंटर फाइनल हो चुके हैं। बरेली और मुरादाबाद मंडल स्तर के केंद्रों की जांच शुरू हुई तो इनमें खामियां मिलने लगीं। यह गलती डीआईओएस ऑफिस से हुई हैं। अब तक दोनो मंडलों के टोटल नौ जिलाें की क्षेत्रीय कार्यालय पर जांच हो चुकी है। जांच के दौरान मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद और रामपुर जिले में सबसे अधिक गलतियां सामने आई हैं।
कॉलेज कोड और छात्र संख्या में हेरफेर
क्षेत्रीय कार्यालय बरेली में वेडनसडे को केंद्र आवंटन और छात्रों की संख्या की जांच का कार्य शुरू हुआ। बरेली के केंद्रों में तो फिलहाल कोई गलती नहीं मिली लेकिन मुरादाबाद मंडल के कई जिलों में खूब गलतियां मिलीं। जांच में स्कूलों का कोड नंबर गलत मिला। इतना ही नहीं कई केंद्रों पर नियम के से अधिक छात्रों की संख्या आवंटित कर दी गई है। कई में संख्या कम भी मिली है। क्षेत्रीय कार्यालय जिले के डीआईओएस कार्यालय को भेजेगा, ताकि गलतियां में सुधार हो सके।
तय नहीं पै्रक्टिकल एग्जाम की डेट
दो चरणों में होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम ख्म् दिसंबर से शुरू होने हैं। एक्जामिनर लिस्ट क्षेत्रीय कार्यालय को अभी तक नहीं मिली हैं। इसके चलते अभी तक प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट तय नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि क्भ् दिसंबर तक एग्जामिनर की लिस्ट मिलेगी। इसके बाद ही तारीख निर्धारित की जाएगी। पहले चरण की प्रायोगिक परीक्षा ख्म् दिसंबर से 9 जनवरी और दूसरे चरण की क्0 से ख्ब् जनवरी तक होनी है।