यूपी बोर्ड एग्जाम्स में सेंटर अलॉटमेंट बरती गई बेहद लापरवाही

डीएम के साथ सेंटर इंचार्ज की मीटिंग में खुली पोल

BAREILLY: यूपी बोर्ड एग्जाम्स के लिए विभाग भले ही लाख दावे कर रहा हो लेकिन सेंटर इंचार्ज उनकी दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। एग्जाम्स की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए डीएम की अध्यक्षता में फ्राइडे को ऑर्गनाइज की गई सभी सेंटर्स इंचार्ज की मीटिंग में प्रिंसिपल ने जमकर कमियां गिनाई। किसी सेंटर पर जरूरत से ज्यादा स्टूडेंट्स अलॉट कर दिए गए हैं तो कहीं पर स्टाफ और फर्नीचर्स की भारी कमी है। इससे साफ है कि विभाग ने सेंटर बनाते वक्त जमीनी हकीकत को दरकिनार कर दिया। यही नहीं बोर्ड की तरफ से कई कॉलेजेज को एग्जाम पेपर्स भी कम मुहैया कराए गए हैं।

क्,क्म्9 स्टूडेंट्स स्टाफ महज फ्

ब्रम्ह देवी इंटर कॉलेज, मीरगंज में ख् स्थाई टीचर्स और क् प्रिंसिपल के कंधे क्क्म्9 स्टूडेंट्स का बोझ डाल दिया गया है। परीक्षार्थियों का सेंटर डाला गया है। यहां उसी स्कूल के हाईस्कूल के फ्क्ख् और इंटर के ख्ख्9 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। जबकि विभाग ने यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के ख्00 और संत मंगोलपुरी इंटर कॉलेज के ब्ख्8 स्टूडेंट्स और अलॉट कर दिए हैं। प्रिंसिपल डॉ। विनय पांडेय का कहना है कि उन्होंने मैक्सिमम भ्भ्0 स्टूडेंट्स के लिए ही सेंटर बनाने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि फर्नीचर की व्यवस्था ना होने से स्टूडेंट्स को जमीन पर बैठकर एग्जाम देना होगा। एसपीएन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया उनके ख्भ्0 कैपेसिटी वाले स्कूल में 900 स्टूडेंट्स अलॉट कर दिए गए हैं।

डर के साए में देंगे एग्जाम्स

आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज, सुभाषनगर की प्रिंसिपल डा। मिथिलेश भदौरिया ने बताया उनके यहां क्क् स्कूल्स के 90फ् स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। कॉलेज की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। इस वजह से कम कमरों में ही एग्जाम कराना होगा। बेंचेज भी काफी कम हैं। क्ख् क्लासरूम के इस स्कूल में सेल्फ के ही इंटर की क्क्भ् और हाईस्कूल की क्88 ग‌र्ल्स एग्जाम देंगी। विभाग ने एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज की ख्78, जीएसएम इंटर कॉलेज की ब्ब्, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्यारा से क्09, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवीनगर की क्09, शांतिकुंज इंटर कॉलेज, लाल फाटक म्ब्, हाफिज सिद्दीकी पंजाबियन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किला की फ्भ्, प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की क्8 और रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ख्ब् स्टूडेंट्स अपीयर होंगे।

क्वेशचन पेपर्स भी कम

कई स्कूल्स ने बोर्ड द्वारा कम क्वेश्चन पेपर्स मुहैया कराने की भी कंप्लेन की। उन्होंने बताया कि अलॉटेड स्टूडेंट्स के मुकाबले पर्याप्त क्वेश्चन पेपर्स नहीं हैं। वहीं कई स्कूल्स अभी तक क्वेश्चन पेपर्स और कॉपियां नहीं ले गए हैं। गुरू गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, जय नारायन इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज ने क्वेश्चन पेपर्स नहीं उठाए। बिशप मंडल इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कस्तूरबा नगर निगम इंटर कॉलेज, जय नारायन इंटर कॉलेज, ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नवाबगंज, आरके गंगवार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुभाषचंद्र इंटर कॉलेज, अजीत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंवला, बीएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने कलेक्शन सेंटर से कॉपियां नहीं उठाई। वहीं एक दर्जन स्कूल ने अपने यहां स्टूडेंट्स की संख्या के अनुसार कम क्वेश्चन पेपर्स मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन का पुख्ता दावा

पुलिस और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने एग्जाम्स को नकल विहिन कराने के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि हर सेंटर पर दो होमगार्ड और दो कांस्टेबल की ड्यूटी होगी। इसके अलावा संवेदनशील सेंटर्स पर एक इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी। डिस्ट्रिक्ट को 9 जोन और ख्8 सेक्टर्स में बांटा गया है। हर थाने के अधीन क् सेक्टर होगा। जरूरत पड़ने पर पीएसी की तैनाती भी की जाएगी। सभी सेंटर्स इंचार्ज को हिदायत दी गई है कि ख्00 मीटर के एरिया में क्ब्ब् धारा लागू होगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।