विष्णु इंटर कॉलेज में हंगामा, आपस में ही भिड़ गए विरोध प्रदर्शन करने वाले

BAREILLY:

फ्0 मार्च से चल रहे मूल्यांकन बहिष्कार के चौथे दिन थर्सडे को हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद विभाग भी एक्शन मोड में आते हुए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से मदद मांगी। इससे पहले विष्णु इंटर कॉलेज में मूल्यांकन का काम शुरू होने की खबर जैसे ही बहिष्कार करने वाले गुटों को मिली इन्होंने वहां जाकर हंगामा काटा। पांच गुटों के एक ही मंच पर चल रहे सम्मिलित बहिष्कार के दौरान जीआईसी में भी पूरे दिन नारेबाजी चलती रही। इस दौरान एसोसिएट डीआईओएस ने इन शिक्षक गुटों से बात करनी चाही, लेकिन वार्ता का कोशिश सफल परिणाम नहीं निकला।

आपस में ही भिड़ गए गुट

माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा गुट द्वारा बहिष्कार कार्यक्रम से पीछे हट जाने के बाद अन्य खार खाये गुटों का इससे भिड़ गए। विष्णु इंटर कॉलेज में शर्मा गुट के शिक्षक मूल्यांकन काम शुरू करने के लिए आगे बढ़े, तो चंदेल और पांडे गुट व वित्तविहीन शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं से इनकी तगड़ी भिड़ंत हुई। इसके अलावा इन शिक्षक गुटो ने अन्य चारों मूल्यांकन केंद्रों पर भी काम नहीं होने दिया। इस बहिष्कार में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के हरिओम सिंह राठौर, चंदेल गुट के मुनीष कुमार, पांडे गुट के प्रवीण कुमार, माइनॉरिटी शिक्षक महासभा के रमेश चंद्रा, और कंप्यूटर शिक्षक संघ के विशाल रस्तोगी ने मोर्चा संभाला।

प्रशासन देगा प्रोटेक्शन

प्रभारी डीआईओएस ने अन्य चारों मूल्यांकन केंद्रों से थर्सडे को हुए मूल्यांकन की स्थिति जानी। चारों केंद्र केडीएमई, बिशप इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज और विष्णु इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल्स ने अपने यहां मूल्यांकन काम ठप रहने की रिपोर्ट दी। इसके आधार पर प्रभारी डीआईओएस आरके सिंह एसपी सिटी से मिले। यहां इन्होंने सभी पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस फोर्स की मांग की। ताकि जो टीचर्स कॉपियां जांचना चाहते हैं, उन पर बहिष्कार कर्ता मूल्यांकन न करने का दबाव न बना सकें। एसपी सिटी ने हर केंद्र पर एक इंस्पेक्टर और पांच सिपाही लगाने का आश्वासन दिया है।