रक्तदान महीने में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ब्लड बैंक ने जुटाई 180 यूनिट

स्टूडेंट्स ने निकाली अवेयरनेस रैली, निगेटिव ब्लड ग्रुप भी स्टॉक में बढ़ा

BAREILLY: जिम्मेदार बदले तो सूरत-ए-हाल भी बदली। वह भी ऐसी कि एक बारगी यकीन करना मुश्किल लगे। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पर सूखे की मार रक्तदान महीने के दौरान खत्म हो गई। 1 से 31 अक्टूबर तक चले रक्तदान महीने में लोगों ने निजी ब्लडबैंक से इतर इस बार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट किया। कभी 7-8 यूनिट ब्लड ही जमा कर ब्लड बैंक होने की तसल्ली देने वाले डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ने अक्टूबर महीने में 180 यूनिट ब्लड जुटाकर रिकॉर्ड ही बना लिया। रक्तदान महीने के आखिरी दिन फ्राइडे को कुल 7 लोगों ने ब्लड डोनेश्ान किया।

स्टूडेंट्स ने िनकाली रैली

रक्तदान महीने के दौरान 1 से 30 अक्टूबर तक ब्लड बैंक में 173 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान नारी निकेतन, गरीब मरीजों, गंभीर रूप से घायलों और विकलांग मरीजों को बिना एक्सचेंज पॉलिसी के ब्लड दे दिया गया। इस तरह स्टॉक में बैंलेंस ब्लड यूनिट 82 रही। वहीं फ्राइडे को साहू राम स्वरूप ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की स्टूडेंट्स ने बीसीबी से हॉस्पिटल तक एक अवेयरनेस रैली निकाली। इनमें से 6 ग‌र्ल्स ने ब्लड भी डोनेट किया। जबकि 1 अन्य डोनर को मिलाकर 31 अक्टूबर तक स्टॉक में 89 यूनिट जमा हो गई।

निगेटिव ब्लड ग्रुप का बढ़ा स्टाक

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में पॉजिटीव ब्लड ग्रुप के अलावा निगेटिव ब्लड यूनिट का स्टॉक भी बढ़ा है। निगेटिव ब्लड ग्रुप के डोनर्स बेहद कम या न के बराबर ही ब्लड बैंक को नसीब हुए हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं रहा। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ब्लड बैंक में बी निगेटिव ग्रुप के 4 यूनिट और ओ निगेटिव व एबी निगेटिव ग्रुप के 1-1 यूनिट मिलाकर कुल 6 निगेटिव आरएच ग्रुप जमा हो गया है। जरूरतमंद लोग ब्लड बैंक में जाकर इन रेयर ब्लड ग्रुप ले सकते हैं।

-------------------------------

मरीजों ने घेरा सीएमएस को

डॉक्टर के अचानक ओपीडी छोड़ने पर परेशान मरीज भड़के

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में फ्राइडे को मरीजों ने सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा का घेराव कर लिया। मरीज ओपीडी से डॉक्टर के अचानक चले जाने से नाराज हो गए। परेशान मरीजों ने डॉक्टर के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सीएमएस से कंप्लेन की। जिस पर सीएमएस ने मरीजों को ओपीडी के कमरा नं। फ् में जाकर डॉक्टर को दिखाने को कहा। फ्राइडे को रूम नं। भ् के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। इस बीच अचानक क्ख् बजते ही डॉ। अजयमोहन अग्रवाल ओपीडी छोड़कर चले गए। इससे सुबह क्0 बजे से लाइन में लगे हजियापुर निवासी आसिफ और बाकरगंज निवासी नसरीन समेत अन्य मरीज भड़क गए। मरीज सीएमएस के पास शिकायत लेकर गए। सीएमएस ने बताया कि डॉक्टर छुट्टी पर थे लेकिन भीड़ होने के चलते ओपीडी देखने आ गए। क्ख् बजे उन्हें निकलना था इसलिए चले गए।