जिला पंचायत ऑफिस के सामने कूड़े में फेंकी ब्लीचिंग की बोरियां

भाजपा पार्षदों ने जलकल विभाग पर लगाए घोटाले के संगीन आरोप

<जिला पंचायत ऑफिस के सामने कूड़े में फेंकी ब्लीचिंग की बोरियां

भाजपा पार्षदों ने जलकल विभाग पर लगाए घोटाले के संगीन आरोप

BAREILLY:

BAREILLY:

इसे नगर निगम की लापरवाही कहे, असंवेदनशीलता या फिर गड़बडि़यों को छुपाने की कोशिश। शहर की ओवरहेड टंकी में पानी को साफ रखने के लिए मिलाई जाने वाली ब्लीचिंग पाउडर कूड़े के ढेर में बर्बाद की जा रही और निगम के आला कमान को खबर तक नहीं। पानी के बजाए कूड़े में मिलाई गई ब्लीचिंग पाउडर लापरवाही नहीं बल्कि घपलेबाजी को छुपाने की नाकाम तस्वीर है। जलकल विभाग के जिम्मेदारों ने अपनी कमियां छुपाने को एक्सट्रा ब्लीचिंग पाउडर का स्टॉक ही बर्बाद करा दिया। पार्षदों ने इस बर्बादी पर जलकल विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

70 से ज्यादा बोरियां बर्बाद

शहर के बिहारीपुर एरिया में इंदिरा मार्केट के पास जिला पंचायत ऑफिस के सामने ओवरहेड पानी का टैंक है। इस टैंक के पास जमीन पर कूड़े के ढेर में ब्लीचिंग पाउडर की करीब 70-80 बोरियां खुले में पड़ी हुई बर्बाद हो रही। एरिया के लोगों ने बताया कि निगम के कर्मचारी काफी समय पहले यह बोरिया डाल गए। ब्लीचिंग पाउडर की इन बोरियों को पानी की टंकियों में कीटाणु मारने के लिए यूज में लाना था।

ब्लीचिंग की खरीद में भी फर्जीवाड़ा

भाजपा पार्षदों रुपेन्द्र पटेल व विपुल लाला ने आरोप लगाए कि जलकल विभाग के अधिकारियों ने ब्लीचिंग पाउडर की खरीद में काफी गड़बडि़यां की। ख्0क्फ् में जो ब्लीचिंग पाउडर खरीदा गया, उसे यूज नहीं किया गया और साल ख्0क्ब् में नया स्टॉक खरीद के नाम पर रकम डकार ली गई। पुरानी ब्लीचिंग का स्टॉक खत्म न हो पाने के चलते नए स्टॉक की खरीद के लिए ही ब्लीचिं पाउडर की बोरियां कूड़े में डंप की जा रही।