-महिला ने जीआरपी के सिपाही पर आरोप लगाते हुए एसएसपी से की शिकायत

बरेली। कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा हुए एक व्यक्ति की पत्नी ने जीआरपी थाने में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि सिपाही उसे धमकाकर रात में अकेले घर आने को कहता है। विरोध करने पर पति को दोबारा जेल भेजने की धमकी भी दी। लगातार फोन आने और धमकियां मिलने से परेशान महिला वेडनसडे को शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन महिला को दिया है।

घर आकर देता है धमकी

प्रेमनगर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनके पति के खिलाफ कुछ दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था। जिसमें पुलिस ने उन्हें जेल भी भेजा था। अब जमानत पर लौटने के बाद वह मजदूरी करके किसी तरह अपना घर चला रहे हैं। महिला का आरोप है कि अब जीआरपी थाने में तैनात एक सिपाही लगातार उनके घर आकर उन्हें धमकाता है। साथ ही सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सिपाही उन्हें अपने घर रात में अकेले आने को कहता है। उनके मुताबिक 12 जनवरी को सिपाही घर आकर उनके साथ जबरन एक फोटो खींचकर ले गया था। वहीं वेडनसडे को भी सिपाही ने फोन पर उनसे आपत्तिजनक बातें की। महिला ने बताया कि विरोध करने पर सिपाही उनके पति को दोबारा जेल भेजने की धमकी देता है।