अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में बच्चे समेत पांच लोगों की गई जान

एक हादसे में पिता और पुत्र की हुई मौत

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट की सड़कों का खूनी सितम बदस्तूर जारी है। फ्राइडे को भी अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में एक बच्चे समेत पांच लोगों की जान चली गई और पांच लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के लिए कहीं ट्रक जिम्मेदार बना तो कहीं मैजिक, वहीं सड़कों की बदहाली और लोगों की लापरवाही भी कहीं न कहीं इसके पीछे की वजह रही।

भ् लोगों की सवारी पड़ी महंगी

फरीदपुर का रमपुरा रत्‍‌न निवासी ख्7 वर्षीय कमालुद्दीन फ्राइडे को सुबह बाइक से बदायूं जा रहा था। बाइक पर उसके साथ पत्‍‌नी परवीन, ब् साल का बेटा रियाजुद्दीन, ख् साल का बेटा नदीम और क्क् साल की बेटी भी सवार थी। सभी एक मजार पर नदीम के मुंडन के लिए जा रहे थे। वह फरीदपुर से बुखारा कैंट होते हुए बदायूं जाने वाली सड़क से गुजर रहे थे। जैसे ही वह लौंगपुर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक में मैजिक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कमालुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी लोग घायल हो गए। सभी को बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान रियाजुद्दीन की भी मौत हो गई।

ट्रक ने महिला को रौंदा

वहीं दूसरा हादसा कैंट थाना अंतर्गत वीरागंना चौक के पास हुआ। यहां गेंहू से भरे ट्रक ने बाइक में पीछे टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। शांति देवी अपने पति चंद्रपाल व बच्चों के साथ राजीव कॉलोनी गली नंबर 8 सुभाषनगर में रहती थीं। फ्राइडे सुबह को चंद्रपाल बाइक से शांति व दो बेटियों के साथ घर वापस लौट रहे थे। हादसे में चंद्रपाल और दोनों बच्चियां भी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर बलदेव को अरेस्ट कर ि1लया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ली जान

एक अन्य हादसे में फरीदपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से भ्भ् वर्षीय अमीर अहमद की मौत हो गई। अमीर अहमद मिरधान मोहल्ला फरीदपुर का रहने वाला था। फ्राइडे सुबह को वह काम के लिए घर से पैदल जा रहा था। बड़ा बाईपास क्रॉस करते वक्त उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जुगाड़ की टक्कर से मौत

इसके अलावा भमौरा में जुगाड़ की टक्कर से भ्0 साल के रामपाल की मौत हो गई। रामपाल नौरंगपुर भमौरा का रहने वाला था। वह बाइक से जा रहा था। बिछुईया के पास जुगाड़ ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने जुगाड़ कब्जे में ले लिया है, लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया।