BAREILLY: कार्यकारिणी चुनाव और शहर में खराब सड़कों की समस्या पर भाजपा पार्षदों ने थर्सडे को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव का घेराव किया। पार्षद नेता विकास शर्मा की अगुवाई में डेढ़ दर्जन भाजपा पार्षदों ने ख्7 अगस्त को होने वाली कार्यकारिणी के चुनाव में सपा सरकार नामित क्0 पार्षदों को शामिल न किए जाने की मांग उठाई। निगम की कार्यकारिणी में म् सदस्यों के खाली हुए पद लिए चुनाव होना है। भाजपा पार्षदों ने भारतीय संविधान के तहत बोर्ड बैठक में सभी नामित सदस्यों के वोट देने पर रोक लगाने की मांग की। वहीं शहर में सीसी टाइल्स व हॉटमिक्स सड़कों की बुरी हालत पर भी नगर आयुक्त से कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। पार्षदों ने उनके वार्ड में बिना जेई व एक्सईएन के पहुंचे ही ठेकेदारों की ओर से सड़क-नाले का निर्माण कराने के आरोप लगाए।

------------------------

चोक नाला साफ कराने की मांग

आवामी खिदमत कमेटी के दो दर्जन से ज्यादा सदस्यों ने नाला सफाई को लेकर थर्सडे को मेयर का घेराव किया। कमेटी के लोगों ने हजियापुर व लोधीटोला के बीच वाले नाले का पूरी तरह कचरे से चोक हो जाने और इसके चलते मोहल्ले व गलियों में गंदे पानी के जलभराव की समस्या बताई। लोगों ने बारिश के दौरान एरिया में गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका के चलते इस नाले को जल्द ही साफ करा इस पर स्लैब डालकर बंद कराने की अपील की।

पानी की किल्लत पर रोष

जलकल विभाग की लापरवाही के चलते शहर के कई इलाकों में पानी की जबरदस्ती किल्लत है। इससे नाराज लोग लगातार नगर निगम में अपनी नाराजगी जता रहे हैं। थर्सडे को युवा बरेली सेवा क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी ने नगर आयुक्त से मोहल्ला शाहबाद, गुलाबनगर, जोगी नवादा व बानखाना समेत कई इलाकों में पानी न आने की समस्या बताई। वहीं इस परेशानी के लिए जलकल विभाग के एई आरवी राजपूत पर नाराजगी जताई।