बीजेपी के नेताओं ने की एसएसपी से मुलाकात
BAREILLY: सावन व रमजान खत्म हो गए हैं, लेकिन इस दौरान हुए बवालों को लेकर सियासत जारी है। फ्राइडे को बीजेपी नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर बवाल के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ रात में क्0 बजे के बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि इससे बच्चों, मरीजों और बुजुर्गो को प्रॉब्लम होती है। एसएसपी से मुलाकात करने वाले नेताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, आंवला के सांसद धर्मेद्र कश्यप व अन्य लोग मौजूद रहे।
बिना परमीशन जुलूस नहीं
नेताओं ने एसएसपी से खटेटा बवाल के आरोपी मौलाना शफी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। हालांकि कुछ देर बाद मौलाना शफी के सरेंडर की खबर भी आ गई। वहीं उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी भी धर्म के जुलूस को बिना परमीशन के ना निकाले जाने की डिमांड भी की। इसके अलावा एक बीजेपी कार्यकर्ता ने खटेटा में हथियारों के लाइसेंस कैंसिल ना करने की रिक्वेस्ट एसएसपी से की। इस पर एसएसपी ने साफ तौर पर कह दिया कि पुलिस तो लाइसेंस कैंसिल के लिए जरूर लिखेगी। बवाल वाले गांवों के अलावा मीरा की पैठ में भी भ्00 मीटर के रेडियस आने वाले हथियारों के लाइसेंस कैसिंल किए जाएंगे।