भाजपा उम्मीदवार संतोष गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर विरोधियों पर साधा निशाना
BAREILLY: बरेली लोकसभा सीट से रिकॉर्ड छह बार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी कैंडीडेट संतोष कुमार गंगवार ने इस बार भी बरेली की जनता की ओर से खुद को जिताने की उम्मीद जताई है। नॉमिनेशन से पहले विरोधियों के आरोपों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने थर्सडे को एक प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने सांसद रहते हुए ख्0 वर्षो में किए गए विकास कार्यो का ब्यौरा दिया। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शहर के एक होटल में हुई इस प्रेस कांफ्रेस में संतोष कुमार गंगवार के साथ ही आंवला से भाजपा कैंडीडेट धर्मेन्द्र कश्यप और शहर विधायक डॉ। अरूण कुमार सहित कई सीनियर भाजपा नेता शामिल रहे। इस मौके पर ब्रांड इंडिया- विजन बरेली पुस्तिका का विमोचन भी ि1कया गया।
विरोधियों पर ली चुटकी
विरोधियों पर चुटकी लेते हुए बीजेपी कैंडीडेट संतोष गंगवार ने कहा कि संसद में हमारे सांसद ने पांच साल में महज क्ख् सवाल पूछें। वहीं दिल्ली को ठौर बनाने और जनता का हाल न पूछने पर भी अपने विरोधी को घेरा। इसके अलावा भाजपा कैंडीडेट ने इंस्टीट्यूट व हॉस्पिटल को सेवा के बजाए कमाई का जरिया बताकर बसपा कैंडीडेट की नीयत पर भी तीर चलाए।
बरेली को स्मार्ट बनाने की मंशा
भाजपा कैंडीडेट ने बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने और इसके डेवलेपमेंट के लिए काउंटर मैग्नेट सिटी प्लान को शुरू करने के दावे किए। उन्होंने शहर में एम्स की तर्ज पर ही भ्00 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने, आरयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने, सिटी में मोनो रेल चलाने, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खुलवाने, हर क्0 कि.मी। में एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज खोलने और अवैध कॉलोनीज को रेगुलर किए जाने के दावे किए।