शहर के निजी हॉस्पिटल्स से बायो मेडिकल वेस्ट लेने वाली एजेंसी ने की कंप्लेन

बायो मेडिकल वेस्ट की जगह दे रहे सामान्य कचरा, आईएमए जारी करेगा नोटिस

प्लास्टिक वेस्ट, सीरिंज, सर्जिकल इक्विपमेंट्स कचरे में नहीं, गड़बड़ी की आशंका

BAREILLY:

शहर के कई निजी हॉस्पिटल्स बायो मेडिकल कचरे को प्रॉपर्ली डिस्पोज कराने में भी खेल कर रहे हैं। कई हॉस्पिटल्स बायो मेडिकल वेस्ट की जगह एजेंसी को सामान्य कचरा दे रहे। तो कई निजी हॉस्पिटल्स ने खतरनाक बायो मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए ही नहीं देते हैं। कचरे के डिस्पोजल में सबसे बड़ा खेल जो निकलकर सामने आ रहा है, वह यह कि हॉस्पिटल्स बायो मेडिकल वेस्ट की नियमानुसार शॉर्टिग ही नहीं करते हैं। ऐसे में मेडिकल वेस्ट एजेंसी को मिलता ही नहीं है। इससे कई निजी हॉस्पिटल्स के स्टाफ पर मेडिकल इक्विपमेंट के रीयूज की संभावना जताई जा रही है।

एजेंसी ने की निगम में कंप्लेन

शहर में निजी हॉस्पिटल्स से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने व डिस्पोज करने के लिए दो एजेंसिया काम कर रही हैं। इनमें से शहर के क्0ब् निजी हॉस्पिटल्स से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली एक एजेंसी ने नगर निगम से कंप्लेन की है। एसएनएजी मर्केटाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम की इस एजेंसी ने मेयर डॉ। आईएस तोमर से निजी हॉस्पिटल्स की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट की जगह सामान्य कूड़ा देने की कंप्लेन की है। एजेंसी ने बताया कि सामान्य कूड़ा उठाना निगम की जिम्मेदारी है। हॉस्पिटल्स से बायो मेडिकल वेस्ट नहीं मिलने से इसके सेफली डिस्पोजल में दिक्कत हो रही।

कहां जा रहा यह 'कचरा'

एजेंसी ने शहर में सेफली बायो मेडिकल कचरे के डिस्पोजल में एक और बड़ी अड़चन बताई। निजी हॉस्पिटल्स से रोजाना हर ऑक्युपाइड बेड के मुताबिक करीब ख्भ्0 ग्राम बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है। नियमों के मुताबिक रेड, ब्लू व येलो डस्टबिन में इसे रख जाना चाहिए। कूड़ा उठाते समय कई हॉस्पिटल्स से डिस्पोज होने वाला कचरा नहीं मिल रहा। इनमें यूज्ड प्लास्टिक का सामान, ग्लव्ज, पॉलीथिन, सीरिंज, आईवी को बोतलें व सर्जिकल इक्विपमेंट्स हैं। एजेंसी की आशंका है कि कई हॉस्पिटल्स में स्टाफ चोरी-छिपे यह कचरा गायब कर रहा है। जिसे दोबारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है।

आईएमए जारी कर रहा नोटिस

शहर के कई निजी हॉस्पिटल्स की ओर से बायो मेडिकल कचरे के डिस्पोजल पर जताई जा रही सुस्ती और गैर जिम्मेदाराना रवैये पर आईएमए भी सख्त हो गया है। निजी हॉस्पिटल्स की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट के लिए एजेंसी हायर न करना या फिर एजेंसी को हॉस्पिटल्स के बेड के मुताबिक बायो मेडिकल वेस्ट की जगह सामान्य कचरा देने पर आईएमए की ओर से नोटिस जारी की जा रही है। जिसमें सभी निजी हॉस्पिटल्स को एजेंसी हायर करने और बायो मेडिकल कचरे का दोबारा यूज न होने पाएं, इसके लिए स्टाफ पर नजर रखने के निर्देश दिए जाएंगे।

=======================

नगर निगम सीमा के तहत सभी निजी हॉस्पिटल्स की जानकारी मांगी गई है। जो निजी हॉस्पिटल्स बायो वेस्ट कचरा एजेंसी से डिस्पोज नहीं करा रहे उनका भी ब्योरा मांगा जा रहा है। एजेंसी की कंप्लेन पर कार्रवाई की जा रही। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर

सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपने यहां निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल एजेंसी से कराना होगा। यह बहुत जरूरी है, इसमें कोई अगर मगर का सवाल ही नहीं। आईएमए इस पर सभी हॉस्पिटल्स को नोटिस भेज रहा है। - डॉ। रवि खन्ना, प्रेसीडेंट, आईएमए