केवल कार्रवाई का भरोसा
पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं ये वारदातें। बाइकर्स गैंग लूट की वारदात को अंजाम देकर इत्मीनान से फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। पुलिस मामले को दर्ज करके लोगों को केवल कार्रवाई करने का भरोसा दिला रही है। संत सच्चा सतराम दास साहिब एसोसिएशन के सुनील खत्री ने बताया कि उन्होंने तेज रफ्तार बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने के लिए पिछली 18 जनवरी को एक ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा। एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने 23 जनवरी से तेज रफ्तार बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने की बात कही थ
पुलिस को खुली चुनौती
जब तक पुलिस अभियान चलाकर इन बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने की कोशिश करती, उससे पहले ही बाइकर्स गैंग ने एक ही दिन में दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। संत सच्चा सतराम दास साहिब एसोसिएशन के मेंबर निलेश अग्रवाल ने बताया कि लूट की वारदातों के लिए डिफरेंट एरिया में खुली कोचिंग भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। पढ़ाई खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स घर न जाकर वहीं खड़े रहते हैं। कोचिंग वाले भी उन्हें नहीं हटाते। लिहाजा अगर कोई वारदात स्टूडेंट के साथ घट जाती है तो वे कैंपस के बाहर की बात कहकर उसकी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं। उन्होंने बताया कि कुकुरमुत्ते की तरह शहर में फैल रही कोचिंग पर एडमिनिस्ट्रेशन को नकेल कसनी चाहिए, जिससे कि वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह न मोड़ सकें।
कार्रवाई से बचती है पुलिस
जानकारों की मानें तो शहर के विभिन्न थानों पर रोजाना चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं के लगभग 2 से 3 मामले आते हैं, लेकिन पुलिस कई मामलों को तो दर्ज ही नहीं करती और यदि कोई दबाव पड़ा तो एनसीआर में उन्हें दर्ज करके काम से इति श्री कर लेती है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि पहले दिल्ली में बाइकर्स गैंग की वारदातें सुनी जाती थीं लेकिन शहर में पहली बार ऐसा हो रहा है। उनका मानना है कि अगर एडमिनिस्ट्रेशन अपनी ओर से जरा सी सख्ती करे तो क्या कुछ नहीं हो सकता।
ये हैं चिह्नित स्थान
राजेंद्र नगर, महानगर, संजयनगर, अग्रसेन पार्क, प्रेमनगर, डीडीपुरम, शील चैराहा, एकता नगर, मॉडल टाउन। ये प्लेस वारदात के मामले में काफी संवेदनशील है. बाइकर्स गैंग अकसर यहां वारदात को अंजाम देते हैं और आराम फरार हो जाते हैं।
case-1
अंकित वर्मा परवाना नगर के रहने वाले हैं। फ्राइडे को वो ऑटो से डीडीपुरम स्थित कोचिंग जा रहे थे। एकता नगर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास ऑटो से जैसे ही उतरे वैसे दो लड़के काले रंग की बाइक से उनके पास आकर रुके। दोनों लड़कों ने उन्हें जबरदस्ती रोड के किनारे ले गए और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। अंकित ने बताया कि लड़के डेलापीर की तरफ से आए थे।
case-2
मोहम्मद फैजान ब्रह्मपुरा नई बस्ती के रहने वाले हैं। रात के 9.30 बजे वे साइकिल से खाना लेकर आ रहे थे। उनके पास भी एक लाल रंग की बाइक आकर रुकी। बाइक पर बैठे दोनों लड़के हेल्मेट लगाए हुए थे। उनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच थी। लड़कों ने उनका मोबाइल और 800 से रुपए लूट लिए। उसके बाद बाइकर्स फरार हो गए। बारादरी थाने में मामल दर्ज कराया जा चुका है।
कोचिंगसेंटर्सपरनजर
एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि बाइकर्स गैंग के खिलाफ 22 से चेकिंग अभियान की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेषकर कोचिंग सेंटरों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए कुछ जगहों को चिन्हित भी कर लिया है। जहां रडार लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इस दौरान ऐसे बच्चे जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़े जाएंगे। वाहनों को जब्त कर कार्रवाई भी की जाएगी।
संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है। इसके लिए बाकायदा लिखित में आर्डर जारी करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-अतुल सक्सेना एसपी सिटी
Report by:Amber Chaturvedi