BAREILLY: फन, फिटनेस और ग्रीन एनवॉयरंमेंट क्लीन एनवॉयरंमेंट का मैसेज देती आई नेक्स्ट का बाइकॉथन सीजन 6 इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए बरेलियंस का इंतजार खत्म हो गया है। वह दिन आ ही गया जब बरेली का हर वर्ग इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए बेसब्री से वेट कर रहा था। तो अब तैयार हो जाइए। अपनी साइकिल दुरूस्त कर लीजिए। किट पहनकर अल सुबह पहुंच जाइए नेहरू युवा केंद्र। जी हां इस बार के बाइकॉथन का वेन्यू यही है। जहां से साइकिल के रोमांच की शुरुआत होगी और जिसमें इंटरटेनमेंट और सरप्राइज गिफ्ट का तड़का भी लगेगा। फन व फिटनेस का एक कंप्लीट पैकेज आपका वेट कर रहा है।

सुबह 6:00 बजे पहुंचे

बाइकॉथन सीजन 6 का वैन्यू सिविल लाइंस में बड़ा डाकखाना स्थित नेहरू युवा केंद्र है। जिन्होंने भी पार्टिसिपेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे सुबह 6:00 बजे तक वैन्यू ग्राउंड में पहुंच जाएं। अपनी साइकिल लाना न भूलें। सभी पार्टिसिपेंट्स के एकत्रित होने के बाद बाइकॉथन रैली ठीक 7:30 बजे फ्लैग ऑफ होगी। रैली में पार्टिसिपेट करने के लिए बाइकॉथन का किट पहनना कंपलसरी है। जो नहीं पहनेगा वह पार्टिसिपेट नहीं कर सकता। उधर रजिस्ट्रेशन के लिए सैटरडे को भी पार्टिसिपेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भारी संख्या में बच्चे व बड़े आई नेक्स्ट ऑफिस के बाहर लगे स्टॉल पर पहुंचे। यही नहीं पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके पार्टिसिपेंट्स ने किट भी लिया। क्रेज इतना था कि उसी वक्त किट पहनकर सिटी में राउंड भी लगाने लगे।

ऑन दी स्पॉट किट मिलेगी

जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और किट नहीं लिया वे घबराए नहीं। नेहरू युवा केंद्र में भी किट देने के लिए स्टॉल लगेगी। पार्टिसिपेंट्स किट कूपन जमा कराकर किट ले सकते हैं। यही नहीं जो अब भी रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए हैं वे वहीं पर ऑन दी स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। इसके लिए भी स्टॉल लगाकर व्यवस्था कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने व किट लेने के लिए 6 बजे तक वैन्यू पहुंच जाएं।

रेस न समझें

आई नेक्स्ट की बाइकॉथन साइकिल रैली है। सभी पार्टिसिपेंट्स से अपील है कि वे इसे रेस न समझें। जैसे ही रैली को फ्लैग ऑफ किया जाए, वे आराम से अपनी साइकिल लेकर जाएं। किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। फ‌र्स्ट, सेकेंड आने वाले को कोई प्राइज नहीं दिया जाएगा। वे आराम से 10 किलोमीटर की रैली को पूरा कर वापस नेहरू युवा केंद्र पर पहुंच जाएं। रैली वैन्यू से शुरू होकर दैनिक जागरण, अक्षत विहार, कंपनी गार्डन, श्यामगंज चौराहा, कालीबाड़ी रोड, अयूबखां चौराहा, चौपला चौराहा, पुलिस लाइन से होते चौकी चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा से वापस नेहरू युवा केंद्र पर जाकर खत्म हो जाएगी।

प्राइज के साथ इंटरटेनमेंट भी

बाइकॉथन में पार्टिसिपेट करने वालों को सरप्राइज गिफ्ट का तोहफा तो मिलेगा ही साथ ही उनके इंटरटेनमेंट के लिए कई रंगारंग प्रोग्राम की व्यवस्था की गई है। सभी गिफ्ट लकी ड्रॉ से दिए जाएंगे। फ‌र्स्ट थ्री लकी ड्रॉ कूपन को साइकिल गिफ्ट किया जाएगा। बाकी 50 लकी ड्रॉ कूपन को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। पार्टिसिपेंट्स रैली से पहले जैसे ही वैन्यू पर पहुचें अपना लकी ड्रॉ कूपन वहां रखे बॉक्स में डाल दें। जब रिफ्रेशमेंट मिलेगा तब अपना रिफ्रेशमेंट कूपन देकर प्राप्त कर लें।

रोमांच होगा लाइव

बाइकॉथन का रोमांच ऑनलाइन भी खूब धूम मचाएगा। इवेंट का हर पल फोटो सहित वेबपोर्टल पर दर्शाया जाएगा। वेबपोर्टल www.inextlive.com/bikeathon पर लिंक कर आप इवेंट से सीधे जुड सकते हैं। रैली, इंटरटेनमेंट प्रोग्राम, प्राइज, इवेंट का हर मूड लाइव दिखेगा।

फोर योर इंफॉर्मेशन

- यह रैली है इसे रेस न समझें। कोई जल्दबाजी नहीं है। फ्लैगऑफ के बाद आराम से क्0 किलोमीटर की रैली को पूरा करें। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ न करें।

- सुबह म्:00 बजे नेहरू युवा केंद्र पर पहुंच जाएं। ऑन द स्पॉट किट मिलेगी। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वहीं पर रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

- सुबह 7:फ्0 बजे रैली को फ्लैगऑफ किया जाएगा। रैली के आगे-आगे पुलिस की गाड़ी और एम्बूलेंस चलेगी। पार्टिसिपेंट्स से अपील है कि वे इनसे आगे ना निकलें। इनके अलावा दो और एम्बूलेंस किसी भी तरह के हेल्प के लिए वैन्यू पर तैनात रहेंगी।

- रैली खत्म होने के बाद पार्टिसिपेंट्स पार्किंग स्थल पर अपनी साइकिल पार्क करें और आराम से बैठकर पूरे प्रोग्राम को इंज्वॉय करें।