-फतेहगंज पूर्वी की चेयरमैन बिजली चोरी में फंसी
- विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपये का सम्मन किया जारी
जागरण संवाददाता, बरेली: बिजली विजिलेंस ने छापेमारी कर फतेहगंज पूर्वी की चेयरमैन को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। वहीं एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर और कबाड़ी की दुकान भी चोरी की बिजली से रोशन हो रही थी। चोरी के मामले में चेयरमैन समेत दो लोगों के बीस बीस हजार रुपये के सम्मन जारी हुए हैं।
अंडर ग्राउंड केबल डली थी केबल
विजलेंस टीम को क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। टीम ने पिछले दिनों फतेहगंज पूर्वी में चेकिंग की। चेकिंग में बिजली चोरी का नायाब तरीका देखकर टीम भी दंग रह गई। बिजली चोरों ने विभाग के निजी कर्मचारियों की मदद से उपकेंद्र तक अंडर ग्राउंड केबल डाल रखी थी। फिर इसे सीधे उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया। एसआई विजिलेंस महेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि केबल को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया तो देखा कि यह पास के ही मोबाइल टॉवर तक जा रही है। वहीं केबल में दो और केबलें जुड़ी हुई थीं, जिससे एक केबिल से कबाड़ी की दुकान और दूसरे केबिल से चेयरमैन का धर्मकांटा चल रहा था। मामला पकड़ में आते ही क्षेत्र में हल्ला मच गया। विजिलेंस टीम ने पूरी केबल को जब्त कर लिया। इसमें चेयरमैन समेत रजनीश पाठक का 20-20 हजार रुपये का सम्मन जारी किया।