होगा unique number
इलेक्ट्रिसिटी बिल बैंक्स में जमा करवाने के उद्देश्य से सिटी के ज्यादातर बैंक्स से टाइअप की तैयारी चल रही है। बैंक्स मैनेजमेंट के हामी भरते ही यह फैसिलिटी शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए बैंक्स में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से जुड़े सभी कंज्यूमर का नाम, कनेक्शन नंबर, एड्रेस सहित अन्य डिटेल रहेगी। बैंक्स अधिकारियों की माने तो बैंक्स में यह सुविधा गेटवे एकाउंट के तहत होगा, जिसमें एक क्लीक करते ही कंज्यूमर की पूरी डिटेल आ जाएगी और कंज्यूमर का इलेक्ट्रिसिटी बिल बिना किसी प्रॉब्लम के जमा किया जा सकेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि कंज्यूमर घंटों लाइन में भी खड़े होने से बच सकेंगे। आईडीबीआई बैंक के मैनेजर संदीप चौधरी बताते हैं कि ऐसी सुविधाओं में कंज्यूमर का मीटर नंबर ही यूनिक नंबर होता है।
कैसे मिलेगी सुविधा?
इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट का जिन बैंक्स से टाइअप होगा, उन बैंक्स के एकाउंट धारक किसी भी टाइअप वाले बैंक में अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकेंगे। साथ ही अगर संबंधित बैंक में कंज्यूमर का एकाउंट है तो वो अपने एकाउंट में सेव मनी से भी ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकेंगे। चेक और कैश के थ्रू भी कंज्यूमर अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल आसानी से जमा कर सकेंगे
कंज्यूमर बैंक्स में इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सके, इसके लिए बैंक मैनेजमेंट से बात चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो लोग जल्द ही अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल बैंक्स में जमा कर सकेंगे। इस सुविधा के बाद इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के बिजली बिल जमा करने के जो काउंटर हैं, उसपर भीड़ कम होगी। इसके अलावा बैंक्स में बेटर सुविधा मिलने पर कंज्यूमर बिजली बिल भी समय से जमा करा सकेंगे।
-वीके शर्मा,
चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट
बैंक्स में इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने की सुविधा होने पर कंज्यूमर को काफी हद तक राहत मिलेगी।
कंज्यूमर भीड़ से तो बच ही सकेगा। वहीं उसका इलेक्ट्रिसिटी बिल भी मिनटों में जमा हो सकेगा। कंज्यूमर को बस अपना कनेक्शन नंबर लाना होगा, जिसके आधार पर कंज्यूमर का बिजली बिल जमा हो सकेगा।
-नवीन कुमार,
मुख्य प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक
इस तरह की सुविधाओं में गेटवे एकाउंट खोला जाता है, जिसके तहत एक क्लीक करते ही एकाउंट धारक की पूरी डिटेल सामने आ जाती है। कंज्यूमर टाइअप हुए किसी भी बैंक में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकते हैं।
-संदीप चौधरी,
मैनेजर, आईडीबीआई बैंक