- बिजली विभाग ने 100 बकाएदारों की तैयार की लिस्ट
- इन बकाएदारों पर विभाग का 15 करोड़ रूपए से अधिक का बकाया
>
BAREILLY:
बिजली विभाग ने बड़े बकाएदारों की लिस्ट फाइनल कर ली है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। बरेली सहित पूरे प्रदेश स्तर पर चल रहे बिजली चेकिंग अभियान के दौरान अब तक शहर में दर्जनों लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करायी भी जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि, जिन बकाएदारों की चिन्हित कर कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है्र, लेकिन उन्होंने बिल नहीं जमा किया। जिसको देखते हुए आईडेंटीफाई कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
टॉप क्00 की लिस्ट बनायी गयी
फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड इन तीनों डिवीजन के टोटल क्00 लोगों की लिस्ट बनायी गयी है। इन कंज्यूमर्स पर क्भ् करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। एक-एक कंज्यूमर क् से 8 लाख रुपए दबाकर बैठा हुआ है। कमिश्नर ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बकाएदारों की लिस्ट बरेली मंडल के समस्त डीएम और एसएसपी को भी सौंपी गयी है। ताकि, कार्रवाई करने में आसानी हो सके।
.
टॉप ख्0 बकाएदार
रामवीर सिंह, संजय नगर - 8,ख्क्,700
मिनयो देवी, सिकलापुर - 7,78,फ्80
ओमप्रकाश, बरेली - 7,म्ब्,क्फ्क्
सायरा, बीएस एरिया - भ्,फ्7,भ्फ्9
शब्बीर हुसैन, एजाज नगर - ब्,70,क्क्क्
मैसर्स नानक, माधोबाड़ी- ब्,म्फ्,07ख्
सुरेश कुमार, गे्रटर क्लोब कॉलोनी - ब्,म्क्,8भ्ब्
मुन्नी शर्मा, पवन बिहार - ब्,ब्0,000
विवेक बगई, नूरी मस्जिद - ब्,क्0,भ्म्ख्
रामकृष्ण गुप्ता, बिहारीपुर - ब्,0फ्,क्8भ्
जीटीएल ईन्सफैक्ट्रैचर - ब्,00,078
महताब अली, नवादा जोगियान - फ्,8ख्,म्फ्7
परवेश सामी बिहारीपुर - फ्,भ्7,8ब्7
प्रेमवती, आलमगिरी गंज - फ्,फ्9,808
मिरजा जिलानी, किशोर बाजार - फ्,ख्फ्,क्7ब्
निशा अग्रवाल, किशनचल कॉलोनी - ख्,99,म्7म्
वसीम अली, बजरिया - ख्,80,00क्
विकार हुसैन, बहृमपुरा - ख्,77,770
परमजीत सिंह, संजय नगर - ख्,म्9,77क्
नसीम बेगम, संदालखान - ख्,ख्भ्,08फ्
टॉप क्00 बकाएदारों की लिस्ट कार्रवाई के लिए तैयार की गई है। इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बाकी बिजली चारों के खिलाफ भी फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा।
एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग