-नवाबगंज में बिजली न आने से व्यापार हो रहा प्रभावित
-नलकूप ठप, किसानों को फसलों के सूखने का डर
Nawabganj : अघोषित कटौती ने लोगों की नींद और दिन का चैन छीन रखा है। बिजली न आने से जहां एक ओर व्यापार प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसलें सिंचाई न होने से सूखने की कगार पर पहुंच रही है। कटौती को लेकर लोगों में गुस्सा पनपता जा रहा है। शासनादेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में क्ब् घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में महज तीन से चार घंटे ही आपूर्ति हो रही है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का कहना है कि बिजली की अघोषित कटौती होने के कारण व्यापार चौपट हो रहा है। व्यापारियों को जनरेटर चलाना पड़ रहा है, इससे उनको अधिक व्यय करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। बिजली न आने से नलकूप ठप हैं। इससे सिंचाई न हो पाने से फसलों के सूखने का डर बना हुआ है। किसानों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।