- जिले में थर्सडे को 9702 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव को टीका
- स्पेशल कैंप में भी जुटे लोग, अधिक उम्र के लोगों का फिर आंकड़ा कम
बरेली : जिले में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए भी गुरूवार को टीकाकरण केंद्रों पर खासी भीड़ रही। गुरुवार को 9702 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र के लोगों में एक बार फिर टीकाकरण घट गया। वही, स्पेशल कैंपों में भी वैक्सीन लगवाने के लिए तमाम लोग पहुंचे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। आरएन सिंह ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए करीब साढ़े सात हजार लोगों को टीका लगाने लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 5087 लोगों ने ही टीका लगवाया।
फर्स्ट डोज का गिरा ग्राफ
युवाओं में पहली डोज लगवाने का आंकड़ा घट गया। करीब 68 फीसद युवाओं ने ही टीका लगवाया। इसके साथ ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पांच सौ का लक्ष्य रखा गया था। वैक्सीनेशन केंद्रों पर 427 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। दूसरी डोज लगवाने वाले करीब 85 फीसद रहे। 67 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया गया। वही, दूसरी ओर आन स्पाट रजिस्ट्रेशन कैंप में 45 साल से अधिक उम्र के 382 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए स्पेशल कैंप भी आयोजित किए गए। वहां 738 लोगों ने टीका लगवाया।