BAREILLY: बरेली कॉलेज में एग्जाम और इलेक्शन दोनों का ही संगम देखने को मिला। दोपहर की पाली क्क् से ख् बजे तक एक तरफ जहां स्टूडेंट्स एग्जाम देने में व्यस्त थे तो दूसरी तरफ एमएलसी के इलेक्शन के लिए कैंडीडेट अपने लाव लश्कर के साथ कैंपस में कैंपेनिंग में व्यवस्थ थे। एमएलसी में टीचर्स ही कैंडीडेट्स को वोट करते हैं। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए इलेक्शन ख्फ् मार्च को होगा। थर्सडे को कैंडीडेट सुभाष चंद्र शर्मा एग्जाम के दौरान ही टीचर्स के बीच अपना समर्थन जुटा रहे थे। उन्होंने कैंपस में घूम-घूम कर सभी टीचर्स से मुलाकात की। एक तरफ कॉलेज एग्जाम की शुचिता बरकरार रखने का दावा करता है तो दूसरी तरफ ऐसे वक्त पर पॉलीटिक्स को बढ़ावा देकर खुद ही व्यवस्था का माखौल उड़ाता दिखा।