-आठ महीने में 290.50 रुपये महंगी हो चुकी है घरेलू रसोई गैस सि¨लडर
बरेली : गणेश चतुर्थी, करवा चौथ, दशहरा, दीपावली त्योहारों के साथ खुशियां मनाने के लिए लोग तैयार थे। लेकिन बुधवार सुबह अचानक रसोई गैस के दामों की बढ़ोतरी ने झटका दे दिया। घरेलू रसोई गैस, व्यावसायिक सि¨लडर और पांच किलो वाले सि¨लडर के दामों की नई रेट लिस्ट पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी कर दी।
903 रुपए का हुआ सिलिंडर
त्योहारों से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सि¨लडर में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी। घरेलू 14.2 किग्रा का सि¨लडर जनवरी में 612.50 रुपये का मिल रहा था, लेकिन अब इसी सि¨लडर के लोगों को 903 रुपये चुकाने होंगे। इजाफे से पहले यही सि¨लडर 878 रुपये का मिल रहा था। आठ महीने में घरेलू रसोई गैस का सि¨लडर 290.50 रुपये महंगा हो चुका है।
आठ माह में 290.50 रुपये महंगा
पांच किग्रा का छोटा सिलिडंर भी महंगा हुआ है। 323.50 रुपये का मिलने वाला सि¨लडर अब 332.50 रुपये चुकाने पर लोगों तक पहुंचेगा। जनवरी में इस सि¨लडर की कीमत पेट्रोलियम कंपनियों ने 246 रुपये रखी थी। पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक इस्तेमाल में आने वाला 19 किग्रा का सि¨लडर भी महंगा किया है। पहले यह सिलिडंर 1667.50 रुपये चुकाने पर व्यवसायियों तक पहुंच रहा था। अब 1762.50 रुपये देने होंगे। जनवरी में 19 किग्रा वाला सि¨लडर 1334.50 रुपये का मिल रहा था।
पेट्रोलियम कंपनियों ने नई लिस्ट जारी की है। बु¨कग नए रेट पर ही ली जा रही है। काउंटर बु¨कग वालों को भी बढ़े हुए दामों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
रंजना सोलंकी, एलपीजी डीलर एसोसिएशन