बीएड कॉउंसलिंग में डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के बाद कॉलेज अलॉटमेंट होना था डिक्लेयर

BAREILLY: बीएड की कॉउंसलिंग में जो स्टूडेंट्स अपना डॉक्यमेंट्स वैरीफाई करा चुके थे, उनका थर्सडे को कॉलेज अलॉटमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर होना था, लेकिन किसी भी स्टूडेंट को अपना कॉलेज मालूम नहीं चल पाया। क्म् और क्7 को डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कर चुके स्टूडेंट्स को क्8 तक च्वॉइस लॉक करने की परमीशन थी। थर्सडे को उनका कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट शो नहीं हुआ। दिन भर स्टूडेंट्स इंटरनेट से अपना रिजल्ट जानने के लिए जुटे रहे लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं चल पाया कि उनको किस कॉलेज में एडमिशन लेना है। इनमें से अधिकांश स्टूडेंट्स को सरकारी सीटें अलॉट होनी हैं।

म्ख्8 स्टूडेंट्स ने कराया वैरीफिकेशन

थर्सर्ड को कॉउंसलिंग के दौरान डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। सिटी के दोनों सेंटर्स पर करीब म्ख्8 स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराया। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि आरयू के सेंटर पर करीब फ्भ्0 स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरिफकेशन कराया। वहीं केसीएमटी के सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर फ्क्0 स्टूडेंट्स अलॉट किए गए थे,

जिसमें से ख्ब्ख् स्टूडेंट्स ने वैरिफिकेशन कराया।