- सदर एसडीएम ने 300 बेड अस्पताल के नोडल व प्रभारी के साथ की बैठक

बरेली : 300 बेड अस्पताल को पूरी क्षमता से चलाने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार को एसडीएम 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंचे। यहां अस्पताल के नोडल अधिकारी व मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ। सुबोध शर्मा व प्रभारी कोविड अस्पताल डॉ। वागीश वैश्य के साथ बैठक की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद संसाधनों का जायजा लिया। इसके तहत वर्तमान में अस्पताल में किस श्रेणी के कितने बेड हैं। कितनों मे आक्सीजन सप्लाई है और कितने बिना आक्सीजन सप्लाई वाले बेड हैं। आइसीयू व वेंटीलेटर बेडों की स्थिति भी जानी। एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन से पूछा कि अस्पताल में कितने आक्सीजन बेड बढ़ाए जा सकते हैं। तीसरी मंजिल पर लाइन बिछाने की क्या प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से भी आक्सीजन लाइन जल्द से जल्द बिछाने को कहा। वहीं, अस्पताल प्रभारी डॉ.वागीश वैश्य से अस्पताल के लिए जरूरी बेड, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, दवा व अन्य संसाधन की डिमांड तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि डीएम के साथ बैठक में सारा डेटा व मांग रखी जाएंगी। इन्हें पास कराकर तत्काल सुविधाएं मुहैया की जाएंगी। आक्सीजन समेत अन्य सभी संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बेड बढ़ाकर लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है। संसाधन भी कम नहीं होने दिए जाएंगे।

- नितीश कुमार, डीएम