-केवल ऑनलाइन ही भराए जाएंगे फॉर्म
-पहली बार बीटेक स्टूडेंट्स भी कर पाएंगे बीएड
<-केवल ऑनलाइन ही भराए जाएंगे फॉर्म
-पहली बार बीटेक स्टूडेंट्स भी कर पाएंगे बीएड
BAREILLY:
BAREILLY: बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए कंडक्ट होने वाले स्टेट एंट्रेंस एग्जाम का एंट्रेंस फॉर्म ट्यूजडे से भरे जाएंगे। नए सेशन से दो वर्ष वाला बीएड कोर्स पढ़ाया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी को एंट्रेंस एग्जाम और काउंसलिंग कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एंट्रेंस फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं। स्टूडेंट्स फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट <बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए कंडक्ट होने वाले स्टेट एंट्रेंस एग्जाम का एंट्रेंस फॉर्म ट्यूजडे से भरे जाएंगे। नए सेशन से दो वर्ष वाला बीएड कोर्स पढ़ाया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी को एंट्रेंस एग्जाम और काउंसलिंग कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एंट्रेंस फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं। स्टूडेंट्स फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट www.lkouniv.ac.in www.lkouniv.ac.in और <और www.upbed.nic.in www.upbed.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं। वेबसाइट पर एंट्रेंस टेस्ट को लेकर सारी जानकारियां दी गई हैं।
7 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म
ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा 7 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। इसका आशय यह है कि स्टूडेंट्स इस तिथि तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जबकि बैंक के माध्यम से परीक्षा शुल्क 9 मार्च तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद पूर्ण रूप से फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करने की लास्ट डेट क्0 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं क्भ् मार्च तक फॉर्म का प्रिंट आउट लखनऊ यूनिवर्सिटी भेजना होगा। जबकि एंट्रेंस एग्जाम की डेट ख्भ् अप्रैल है।
करीब क्.फ्8 लाख सीटें
प्रदेश के बीएड कॉलेजेज में करीब क्.फ्8 सीटें हैं। कुछ और कॉलेजेज की मान्यता मिलने के बाद इनमें बढ़ोतरी भी हो सकती है। जनरल और ओबीसी स्टूडेंट के लिए फॉर्म का शुल्क क्,000 रुपए रखा गया है। जबकि एससी व एसटी के लिए भ्भ्0 रुपए निर्धारित है। शुल्क बैंक चालान या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
बीटेक स्टूडेंट्स को भी मौका
दो वर्षीय बीएड होने के बाद पहली बार बीटेक के स्टूडेंट्स को बीएड करने का अवसर दिया गया है। एनसीटीई ने इसके लिए अपने नियमों में बदलाव भी किया। बीटेक में भ्भ् परसेंट व उससे ज्यादा मार्क्स गेन करने वाले स्टूडेंट्स एंट्रेंस फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स ने गे्रजुएशन ख्0क्ब् तक कंप्लीट किया है उन्हीं को फॉर्म भरने की अनुमति दी गई है। ख्0क्भ् में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर सकते हैं।