बीएड कॉउंसलिंग के पहले ही दिन स्टूडेंट्स को करना पड़ा तीन घंटे इंतजार

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से नहीं खुला सर्वर

BAREILLY: बीएड कॉउंसलिंग के पहले दिन कम स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन सर्वर की गड़बड़ी ने इन मुट्ठी भर स्टूडेंट्स को भी काफी वेट कराया। इस तरह स्टेट के बीएड कॉलेजेज में मिशन एडमिशन मंडे से स्टार्ट तो हो गया, लेकिन फ् घंटे की देरी से। सर्वर ठप होने की वजह से डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम फ् घंटे बाद ही शुरू हुआ। यह समस्या सभी क्क् सिटीज के ख्ख् सेंटर्स पर हुई। बरेली में आरयू और केसीएमटी में कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई जा रही है। कॉउंसलिंग सेंटर्स पर स्टूडेंट्स को 8 बजे ही बुला लिया गया था। पहले स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट पूरे कराकर टोकन देने का काम शुरू हुआ। डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम 9 बजे से शुरू होना था, लेकिन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी से ही सर्वर नहीं खुला। इस वजह से डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम दोपहर क्ख् बजे के बाद ही शुरू हो सका। स्टूडेंट्स टोकन लेकर चिलचिलाती गर्मी में कैंपस में ही वेट करते रहे।

अब्सेंट भी रहे स्टूडेंट्स

पहले दिन रैंक क् से भ्,000 तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। आरयू में करीब क्00 स्टूडेंट्स ही डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने पहुंचे, जबकि केसीएमटी में 8ब् स्टूडेंट्स। यहां के कोऑर्डिनेटर डॉ। आरके सिंह ने बताया कि सेंटर पर क्09 स्टूडेंट्स अलॉट किए गए थे, लेकिन करीब ख्भ् स्टूडेंट्स अब्सेंट रहे।

छूटे हुए स्टूडेंट्स को भी मौका

ट्यूजडे को भ्,00क् से क्ख्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कॉउंसलिंग के बुलाया गया है, लेकिन जो स्टूडेंट्स मंडे को कॉउंसलिंग कराने से छूट गए थे, वे इस दिन भी आ सकते हैं। लेकिन उनको कॉलेज अलॉटमेंट में पहले दिन का प्रिफरेंस नहीं मिलेगा। वहीं जिन स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई हो चुके हैं, उन्हें वन टाइम पासवर्ड भी प्रोवाइड किया जाने लगा है। अब वे तीन दिन के अंदर अपना कॉलेज लॉक कर सकेंगे।