बीएड कॉउंसलिंग के दूसरे दिन फुल स्पीड में हुई कॉउंसलिंग

BAREILLY: बीएड कॉउंसलिंग अपने दूसरे दिन पूरे रौ में दिखी। पहले दिन की तरह ट्यूजडे को सर्वर ने कोई गड़बड़ी नहीं की। इसका नतीजा यह रहा कि पहले दिन के मुकाबले डबल स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग शाम ढलने से पहले ही खत्म हो गई। सुबह 9 बजे से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम शुरू हुआ और ब् बजे से पहले ही सारा काम निपट गया। जबकि पहले दिन करीब ख्00 स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग हुई, लेकिन सर्वर की गड़बड़ी के चलते स्टूडेंट्स को तीन घंटा वेट करना पड़ा था। उधर सर्वर की हाई स्पीड की वजह से कॉलेज लॉक करने का प्रोसीजर भी काफी तेजी से चल पड़ा है।

क्ख्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स आए

ट्यूजडे को कॉउंसलिंग के लिए भ्,00क् से क्ख्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। पहले दिन भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स की ही कॉउंसलिंग कराई गई थी। आरयू और केसीएमटी दोनों सेंटर पर करीब ब्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स कॉउंसलिंग के लिए बुलाए गए थे। केसीएमटी सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि उनके सेंटर पर ख्07 स्टूडेंट्स अलॉट थे, जिसमें से क्भ्0 स्टूडेंट्स ने अपने डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराए। वेडनसडे को क्ख्,00क् से ख्फ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

सीट लॉक आज तक

जिन स्टूडेंट्स ने क्म् और क्7 जून को डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराए हैं, वे क्8 जून तक कॉलेजेज में सीट लॉक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को वन टाइम पासवर्ड भी प्रोवाइड करा दिया गया है। क्9 जून को उनका रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा। इसके बाद वे बाकी की फीस जमा कर अपनी सीट कंफर्म करा सकते हैं।