BAREILLY: बीएड की काउंसलिंग के आखिरी पड़ाव में प्राइवेट कॉलेजेज मैनेजमेंट को थोड़ी राहत देखने को मिली है। अब तक स्टूडेंट्स का सूखा झेल रहे मैनेजमेंट काउंसलिंग खत्म होने के एक दिन पहले स्टूडेंट्स की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। कॉलेज मैनेजमेंट अब यह उम्मीद लगाने लगे हैं कि सेकेंड फेज की काउंसलिंग जब भी शुरू होगी ज्यादा स्टूडेंट्स की आमद होगी। ट्यूजडे को दोनों सेंटर पर करीब 55 परसेंट स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराई। हालांकि इस बीच आरयू में काउंसलिंग के दौरान बदइंतजामी जारी है। स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग में स्टाफ कम लगाने की कंप्लेन की। वहीं पानी की कोई व्यवस्था न होने पर भी बिफरे। सर्वर ठीक होने के बावजूद यहां पर काउंसलिंग रात 8 बजे के बाद जाकर खत्म हुई।
50 परसेंट को पार कर गई काउंसलिंग
ट्यूजडे को रैंक 1,30,001 से 1,45,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कराई गई। आरयू के सेंटर पर 1,133 स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। यहां पर करीब 600 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराई। 52 परसेंट स्टूडेंट्स आए। हालांकि स्टूडेंट्स भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था न किए जाने का आरोप लगाया। स्टूडेंट्स ने बताया कि आरयू ने पीने के लिए ना मात्र की व्यवस्था की है। वही इसके बदले में वह कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर बिकवा रहा है। स्टूडेंट्स इनसे ही अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। इसके अलावा केसीएमटी के सेंटर पर 1072 स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। यहां पर 610 स्टूडेंट्स ने अपनी काउंसलिंग कराई। 57 परसेंट स्टूडेंट्स ने अपनी फीस जमा की।
आज काउंसंिलंग का आखिरी
फर्स्ट फेज की बीएड काउंसलिंग में वेडनसडे को लास्ट डे है। वेडनसडे को 1,45,001 से आखिरी रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। आरयू के सेंटर पर 1339 स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। काउंसलिंग का लास्ट डे होने के चलते स्टूडेंट्स की ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।