काउंसलिंग में शामिल होने का आज आखिरी मौका, अब तक 9673 से ज्यादा ने काई काउंसलिंग
<काउंसलिंग में शामिल होने का आज आखिरी मौका, अब तक 9म्7फ् से ज्यादा ने काई काउंसलिंग
BAREILLY:
BAREILLY:
आरयू में चल रही बीएड काउंसलिंग की समय सीमा एक दिन बढ़ गई है। काउंसलिंग के लिए बुलाए गए स्टूडेंट्स में से ब्भ् फीसदी से ज्यादा के नदारद रहने से आरयू प्रशासन ने यह फैसला लिया है। काउंसलिंग में शामिल न हो पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए थर्सडे को एडमिशन प्रोसेस का हिस्सा बनने का आखिरी मौका है। इससे पहले वेडनसडे को ही काउंसलिंग की आखिरी तारीख थी। ट्यूजडे की तरह ही वेडनसडे का दिन भी प्राइवेट कॉलेजेज के लिए राहत भरा रहा। वेडनसडे को आरयू में क्,ब्भ्,00क् रैंक से लेकर सभी को बुलाया गया था। जिसमें करीब 8भ् फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए। वेडनसडे को आरयू में क्फ्फ्9 स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था । जिसमें से क्क्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स आए और करीब 700 ने काउंसलिंग कराई। इस दौरान वेडनसडे को भी सर्वर डाउन होने से दिक्क्त बनी रही। बाकी के स्टूडेंट्स को फ्राइडे को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। वहीं केसीएमटी में क्फ्ब्0 को बुलाया गया जिसमें से 97क् ने काउंसलिंग कराई। भ् जून से शुरू हुई बीएड काउंसलिंग में अब तक क्9,778 स्टूडेंट्स को बुलाया गया। जिसमें से 9,म्7फ् से ज्यादा ने काउंसलिंग कराई।