आरयू में चल रही काउंसलिंग के दौरान कैंटीन स्टॉल का एबीवीपी ने किया विरोध

स्टॉल न हटाने पर फेंका सामान, पुलिस मौके पर पहुंची, कैंटीन संचालक ने दी तहरीर

<आरयू में चल रही काउंसलिंग के दौरान कैंटीन स्टॉल का एबीवीपी ने किया विरोध

स्टॉल न हटाने पर फेंका सामान, पुलिस मौके पर पहुंची, कैंटीन संचालक ने दी तहरीर

BAREILLY:

BAREILLY:

आरयू में चल रही बीएड काउंसलिंग में लगातार हो रही लापरवाही पर वेडनसडे को एबीवीपी ने हंगामा किया। काउंसलिंग में आए स्टूडेंट्स के लिए पानी जैसी बुनियादी सुविधा का भी इंतजाम न कराने पर एबीवीपी ने आरयू प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी की कैंटीन स्टॉल पर मंहगी कीमत पर बेचे जा रहे पानी की बोतलों व कोल्ड ड्रिंक्स का विरोध करते हुए खुद ठंड पानी का प्याऊ लगवाया। साथ ही कैंटीन संचालक को स्टॉल बंद करने की चेतावनी दी। कैंटीन संचालक के ऐसा न करने पर भड़के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्टॉल का सारा सामान फेंक दिया।

बारादरी थाना में दी तहरीर

स्टूडेंट लीडर सुमित गुर्जर समेत करीब एक दर्जन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बीएड काउंसलिंग में स्टूडेंट के लिए मुफ्त व ठंडा पानी भी मुहैया न होने पर वीसी से कंप्लेन की। वहीं स्टॉल का सामान फेंक दिए जाने पर आरयू कैंटीन संचालक बरकत अली व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद तीखा हो गया। हंगामा बढ़ता देख बारादरी थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एबीवीपी की मांग पर अड़े रहने पर पुलिस ने कैंटीन का स्टॉल हटवा दिया। एबीवीपी का आरोप था कि कैंटीन की स्टॉल में काउंसलिंग स्टूडेंट्स से मनमर्जी तरीके से पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल पर अवैध वसूली की जा रही। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कैंटीन संचालक ने बारादरी थाना में तहरीर दी है।