- आज केवल छूटे हुए कैंडीडेट्स होगी कॉउंसलिंग

BAREILLY: बीएड कॉलेजेज के लिए कंडक्ट की जा रही कॉउंसलिंग मंडे को औपचारिक रूप से खत्म हो गई। ट्यूजडे को केवल उन्हीं कैंडीडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा जो अब तक की प्रक्रिया में छूट गए थे। वहीं च्वाइस लॉक करने का अंतिम दिन ट्यूजडे है। सिटी में दो सेंटर आरयू और केसीएमटी में कॉउंसलिंग की जा रही है। मंडे को क्,भ्फ्,00क् से क्,70,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। सर्वर की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना होने की वजह से काफी स्मदू कॉउंसलिंग हुई। केसीएमटी के सेंटर पर करीब फ्फ्0 स्टूडेंट्स ने कॉउंसलिंग कराई। इसके अलावा जीबीटीयू की काउंसलिंग भी अब पूरी तरह से अपनी पटरी पर आ चुकी है। सिटी के म् सेंटर्स पर कॉउंसलिंग हो रही है। मंडे को करीब ब्ख्0 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कॉउंसलिंग कराई।