-कोर्ट का रुख देखते हुए नई तारीख तय की जाएगी
BAREILLY: स्टेट के बीएड कॉलेजेज की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए प्रस्तावित सेकेंड और थर्ड फेज की कॉउंसलिंग टल गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई की अगली तारीख पड़ने पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को कॉउंसलिंग टालना पड़ी। यूनिवर्सिटी ने यह सोचकर कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान डेट फाइनल हो जाएगी, कॉउंसलिंग की पूरी तैयारी कर रखी थी। फ्राइडे को कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन वह ख्ख् जुलाई तक टल गई। अब ख्ख् जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के रुख का इंतजार रहेगा। परमीशन मिलते ही कोर्ट के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी नई तारीखों का एलान कर शासन को सुचित कर देगा।
ख्क् जुलाई से होनी थी कॉउंसलिंग
फर्स्ट फेज की कॉउंसलिंग क्म् जून से ख् जुलाई तक कंडक्ट की गई थी। करीब क्,फ्क्,000 के लिए कंडक्ट कॉउंसलिंग में करीब म्म्,000 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया। करीब म्भ्,000 सीटें खाली रह गई हैं। जिसे भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने सेकेंड और थर्ड फेज की कॉउंसलिंग की डेट्स प्रस्तावित की थीं। ख्क्, ख्ख् और ख्फ् को सेकेंड फेज की कॉउंसलिंग और ख्7 व ख्8 जुलाई को थर्ड फेज की कॉउंसलिंग होनी थी। सुप्रीम कोर्ट का रुख देखते हुए अब नई तारीख तय की जाएगी।
जस्ट अपीयर वालों की भी होगी काउंसलिंग
सेकेंड फेज की काउंसलिंग में बचे सभी स्टूडेंट्स को कॉल किया जाना है। चाहे उसने क्वालीफाई ही क्यों ना किया हो। जस्ट अपीयर वाले को भी कॉउंसलिंग में बुलाया जाएगा। जबकि थर्ड फेज की कॉउंसलिंग में फर्स्ट और सेकेंड फेज में जो स्टूडेंट्स छूट गए थे और जिनको कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है उन स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा। बीएड इंट्रेंस के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। ओपी कंडारी ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही नई तारीखों का एलान किया जाएगा। सुनवाई टलने के बाद प्रस्तावित डेट पर कॉउंसलिंग कराना मुश्किल होगा।