BAREILLY:
अलग दिखने की सभी को है चाह, लेकिन ट्रेडिशनल पुट भी जरूरी
श्रीमति को इम्प्रेस करने में पति भी हैं जुटे
इस करवाचौथ पर महिलाएं अपने पति के सामने शादी के वक्त वाली रंगत लिए सजी संवरी नजर आना चाहती हैं। अलग दिखने की ये चाहत लेडीज ने शुरू भी कर दी है। इसका पता आसानी से किसी भी ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ से लगाया जा सकता है। वहीं खास बात ये है कि इन दिनों जेंट्स भी सैलून्स के काफी चक्कर लगा रहे हैं। पतियों का खुद को स्टालिश दिखाने का ये क्रेज असल में इस करवाचौथ पर अपनी श्रीमति जी को इंप्रेस करने के प्लान के तहत अाता है।
मेकअप से पहले बॉडी क्लीनिंग कराइए
मेकअप करने से पहले बॉडी क्लीनिग जरूरी है। वरना चाहे जितना अट्रैक्टिव मेकअप कराया जाए सब बेकार है। इसी को ध्यान में रखते हुए बॉडी क्लीनिंग को महिलाएं प्रमुखता दे रहीं हैं। करवाचौथ पर फाइनल मेकअप से कम से कम दो से तीन दिन पहले ही ये सभी बॉडी क्लीनिंग कराने के लिए पार्लर्स के चक्कर लगाने लगी हैं।
चेहरे की रौनक से कोई समझ्ाौता नहीं
ब्यूटी थेरेपिस्ट कहतीं हैं कि करवाचौथ पर संवरने के लिए आने वाली लेडीज की सबसे बड़ी प्रॉयर्टी ग्लोइंग स्कीन है। लेडीज अपने रंगत को और चमकदार, फ्रेश एंड हेल्दी बनाने के लिए वे फेशियर्ल्स करा रही हैं। इस समय मार्केट में ओ-थ्री प्लस फेशियल, फ्रूट फेशियल, लिफ्टिंग फेशियल, आक्सीजेनिक फेशियल की ज्यादा डिमांड है। वहीं जेंट्स भी ग्लोइंग लुक के इन फेशियल ट्रीटमेंट को करवा रहे हैं। इन फेशियल्स की कीमत क्भ्00 रुपये से स्टार्ट होती है।
मेकअप भी है हाई डेफिनेशन
लेडीज को अलग दिखने की ख्वाहिश तो होती है लेकिन लुक में ट्रेडिशनल पुट भी होना चाहिए। ऐसे में एक अलग तरह का मेकअप इन दिनों खासा पापुलर हो रहा है। वो है हाई डेफिनेशन। इस वाटर प्रूफ एचडी मेकअप प्रोसेज में मशीन्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सीलिकॉन मेकअप व एयर ब्रश मेकअप इन दिनों डिमांड में है। जिसकी रेंज ख्भ्,000 से शुरू होती है। इसके अलावा ड्रेस कलर के मैच का आई मेकअप ट्रेंड में है, ड्रेस के अकॉडिंग आई मेकअप करने का रीजन मेकअप को कंट्रोल करने से है। जबकि ट्रेडिशनल लुक के लिए लेडीज अमूमन रेड, पिंक, ग्रीन जैसे कलर्स की ड्रेसेज ही प्रमुखता दे रही हैं।
हेयर कटिंग्स जरूरी है लेकिन हेयर्स लांग हो
कुछ इस तरह की रिक्वायर मेंस के साथ ही करवाचौथ पर लेडीज अपना लुक चेंज कराने पार्लर्स आ रही हैं। हेयर स्टालिश नफीस कहते हैं कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हम लांग हेयर्स में ही डिफरेंट लुक्स देने की कोशिश करते हैं। इस समय कैरेटाइन लुक ट़ेंड में है। इसके अलावा लेडीज करवाचौथ पर फ्रेंच नॉट व डिफरेंट टाइप के जुड़े जैसे साइड, स्टफ, रिक्रलेट जूडा बनाने का मूड बना रही हैं। पार्लर्स इन हेयर कंटिग्स व हेयर स्टाइल मेकिंग के लिए फ्भ्0 रुपये के आसपास चार्ज कर रहे है। वहीं करवाचौथ पर स्पेशल दिखने के लिए जेंटस भी स्टालिश हेयर कटिंग्स व दाढ़ी के डिफरेंट लुक्स की मांग लेकर सैलून पहुंच रहे हैं। जिनमें हैदर फिल्म का लुक व बैंग-बैंग मूवी में रितिक रौशन के लुक्स से ये खासे प्रभावित होकर इन्हीं की तरह दिखने की डिमांड कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत लगभग भ्000 रुपये से होती है।
पैकेज दे रहे हैं
इस करवाचौथ पर पार्लर्स अपने कस्टमर्स की पाकेट का ख्याल रखते हुए कई तरह के किफायती पैकेज भी दे रहे हैं। जिससे लेडीज का कम बजट में मेकअप कराना आसान हो गया है। इसमें कई पार्लर्स एक टारगेट एमाउंट से ज्यादा का ब्यूटी सर्विस कराने पर कुछ परसेंट का कंसेशन दे रहे र्है।
करवाचौथ पर लेडीज को एक ही ब्यूटी टिप देना चाहता हूं कि मेकअप लगाने में हम केयर फुल रहते हैं। इसके लिए किसी अच्छी कंपनी का क्लेंजर फेस पर अप्लाई करें। उसे दस मिनट तक लगाने के बाद कॉटन से फेस से उतारे। इस तरह फेस पर रैशेज नही पडेंगे
- तरण मित्रा, एच एम सेलून
करवाचौथ पर लेडीज को एडवाइस करना चाहती हूं कि किसी पैकेज के चक्कर में क्वालिटी से समझौता न करें। फेस बहुत ही सेंस्टिव पार्ट होता है इसलिए बेस्ट क्वालिटी का ही ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करें
= शिल्पी सूरी, लैक्मे