बरेली (ब्यूरो)। यदि आप स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हैं तो बिल जमा करने के लिए स्मार्ट हो जाइए। आपका बिजली बिल 500 रुपए से अधिक है तो उसे तुरंत जमा कर दें। वरना आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर बिल का बकाया होने पर विभागीय अधिकारियों या टीम को उपभोक्ता के घर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आपका बिल 500 रुपए से अधिक है तो विभागीय अधिकारी कार्यालय में बैठे-बैठे सिस्टम से ही आपका कनेक्शन काट देगा और आपको अंधेरे में रात बितानी पड़ेगी। ऐसे में समय रहते बिल भुगतान कर परेशानी से बच सकते हैं।


एक हजार कनेक्शन काटे
अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि वर्तमान में पूरे शहर में दो लाख पांच हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। इसमें साढ़े 56 हजार स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर पांच सौ से ज्यादा बकाया होने पर एक दिसंबर से अब तक एक हजार कनेक्शन काटे जा चुके हैं।

1100 से ज्यादा काटे इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग की और टीम गठित कर शहर में प्रतिदिन बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम प्रतिदिन 10 हजार रुपए से ज्यादा के बकायेदारों के 70 से 80 कनेक्शन काट रही है। एक दिसंबर से टीम 1100 सौ से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक मीटर वाले कनेक्शन काट चुकी है।

300 आरसी काटी गईं
दिसंबर माह में विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही जिन उपभोक्ताओं पर ज्यादा बकाया है और धारा 3 के तहत नोटिस जारी कर दिए गए एक माह में बिल जमा नहीं करने वाले 300 उपभोक्ताओं की आरसी काटी गई है। साथ ही 20 लाख रुपऐ की बकाया वसूली की गई है। अभी भी 65 लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। बताया कि आरसी काटने से पूर्व बकायेदारों को पूरा मौका दिया जाता है, ताकि वे बिल जमा कर कार्रवाई से बच सकें।

71 बिजली चोरों पर मुकदमे दर्ज
उन्होंने बताया कि शहर के किला क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजली चोरी की जाती है। लाइन में कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर इस माह में अभी तक 340 लोगों को पकड़ा जा चुका है। जिसमें से 71 के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि शेष को जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया।


बोले अधिकारी
स्मार्ट मीटर का बिल 500 रुपए बकाया होने पर ही कनेक्शन काट दिया जाता है। एक दिसंबर से अब तक एक हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही टीम अभियान चलाकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर वाले उपभोक्ताओं पर 10 हजार बकाया होने पर इस माह में 11 सौ से ज्यादा कनेक्शन काट चुकी है।
विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता शहर