बरेली(ब्यूरो)। इंस्टांट मैसेजिंग एप यानि व्हाट्सएप ने बीते कुछ वर्षों में मैसेजिंग की दुनिया में अलग मुकाम बनाया है। आज करोड़ों लोग व्हाट्सएप यूज करते हैं। अब यह ही एप साइबर क्रिमिनल्स के लिए ठगी का नया औजार बन गया है। आए दिन व्हाट््सएप पर ठगी के मामले थानों में दर्ज हो रहे हैं। यहां तक कि ये ठग बड़े अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे। उन के व्हाप्सएप से उनके जूनियर्स को मैसेज भेज कर ठगी की जा रही है। इस के अलावा सडक़ हादसे में घायल होने की सूचना देकर भी ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यदि आपके पास भी व्हाट्सएप पर किसी परिचित के नंबर से मैसेज आए और मजबूरी बताकर रुपयों की डिमांड करें तो सावधान हो जाएं। किसी को भी बिना जांच पड़ताल किए रुपये न भेजें। वरना आप भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

ऐसे होती है ठगी
साइबर अपराधी इंटरनेट की दुनिया में सक्रिय रहते हैं। वे लगातार नए मौकों की तलाश में लगे रहते हैं ताकि वे किसी न किसी से ठगी कर सकें। व्हाट्सएप के जरिये ठगी का जो नया ट्रेंड नजर आ रहा है, उसमें पहला ट्रेंड यह है कि कई बार आपके व्हाट्सएप पर आपके परिचित की तस्वीर लगा कर साइबर अपराधी आपको मैसेज भेजते हैैं और यह बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग में हैं या फिर हादसे का शिकार होने के बाद अस्पताल में एडमिट है और पैसे की जरूरत है। वे कहते हैं कि बात नहीं कर पाएंगे, इसलिए एकाउंट में ही पैसे डाल दें। इस दौरान यह भी बताते हैं कि यह नंबर उन का ही है। चूंकि प्रोफाइल फोटो में आपके परिचित की तस्वीर रहती है तो आप आनन-फानन में पैसे डाल देते हैं।

करते कम रुपयों की डिमांड
साइबर अपराधियों ने अब बड़ी ठगी करने के बजाय छोटी-छोटी ठगी करना शुरू कर दिया है। क्योंकि ज्यादा रुपयों की डिमांड करने पर व्यक्ति सोचता है कि रुपए दिए जाए या नहीं। साथ ही बड़ी रकम की ठगी होने के बाद पीडि़त एफआईआर दर्ज कराता है। जिससे कई बार साइबर ठग पकड़े भी जा चुके है। छोटी रकम की ठगी करने पर एक तो व्यक्ति बिना सोचे समझे तुरंत पैसे ट्रांसफर कर देता है। दूसरा ठगी की जानकारी होने के बाद पीडि़त हजार दो हजार रुपए के लिए एफआईआर दर्ज कराने से बचता है। क्योंकि इतनी रकम नहीं होती, जितने उसे थाने और उच्चाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

केस-1:
बेटा बीमार है कुछ रुपये दे दो
बरेली स्थित एक निजी संस्थान में कार्यरत युवक के व्हाट्सएप पर उसके मित्र की डीपी लगे नंबर से हैलो का मैसेज आया। उसके रिप्लाई करते ही दूसरी ओर से मैसेज आया कि आपसे से एक छोटा से काम है। कहा कि एकाउंट में कुछ रुपए है क्या। मना करने के बाद उसने कहा कि भाई बेटा बीमार है, अस्पताल में एडमिट है। दवाई के लिए तीन हजार रुपए चाहिए। युवक ने कहा कि उसके अकाउंट में मात्र 11 सौ रुपए हैं और उसके पास खर्च के लिए भी नहीं है। तो साइबर ठग ने कहा कि भाई शाम को पांच बजे लौटा दूंगा, एक हजार रुपए ही ट्रांसफर कर दो। उसने रुपए ट्रांसफर करने के बाद फोन लगाया तो फोन स्वीच ऑफ था। बाद में साइबर ठग ने उसे ब्लॉक कर दिया। तब युवक को ठगी का अहसास हुआ।

केस-2:
हैलो, कहां हो कुछ पैसे चाहिए
शहर निवासी एक युवक के व्हाट्सएप पर उनके परिचित के नाम से मैसेज आया। साइबर ठग ने पूछा कहां पर हो, कुछ पैसे चाहिए। एकाउंट में कितने है, ट्रांसफर कर दो कल सुबह आपको वापस कर दूंगा। इस पर युवक ने उससे कहा कि एकाउंट में नहीं है, नकद ले सकते हो। इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि जितना भी एकाउंट में कर दो, कुछ रुपए तो होंगे ही। जागरूकता दिखाते हुए युवक ने उससे मैसेज को इग्नोर कर दिया। जिससे वह साइबर ठगों के जाल में फंसने से बच गया।

केस:3
एक छोटा से काम है कर सकते हो
निजी संस्थान में कार्यरत एक युवक के व्हाट्सएप पर साइबर ठग ने उनके मित्र के नाम से मैसेज किया। बोला-भाई कैसे हो, एक छोटा से काम है कर सकते हो क्या। जिस पर युवक ने कहा कि कुछ रुपए चाहिए होंगे। तो साइबर ठग ने मना कर दिया और उनके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। उन्होंने जब कई बार उससे पूछा तो उसने कहा कि कुछ रुपए चाहिए थे अभी। तब उन्हें पूरा यकीन हो गया कि यह साइबर ठग ही है और युवक ने रुपए नहीं दिए।

ये बरतें सावधानियां
-आपके किसी परिचित का प्रोफाइल फोटो लगाकर अगर आपसे कोई पैसे की डिमांड करता है तो आप तुरंत सतर्क हो जाइए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति संकट के समय मैसेज भेजकर मदद नहीं मांगेगा।

-व्हाट्सएप के सेंटिंग में कई सुरक्षा की प्रणालियां हैं। उन सभी को गौर से पढऩे के बाद उन्हीं सभी सेटिंग को अपने व्हाट्सएप पर लागू करें।

-व्हाट्सएप पर अपने प्रोफाइल फोटो का सुरक्षित करके रखें.ताकि उसे कोई चुरा न सके या फिर जो लोग आपके फोन लिस्ट में है, वहीं सिर्फ आपका प्रोफाइल फोटो देख सकें।

-अगर आपका व्हाट्सएप एकाउंट हैक हुआ है तो आपको तुरंत ही अपना व्हाट्सएप रिसेट करना है। इसके बाद आपको व्हाट्सएप में दोबारा पहले जैसे ही लॉगिंन करना पड़ेगा। उसके बाद आपके एकाउंट पर ओटीपी आएगा ओर साइबर अपराधी द्वारा हैक किया गया एकाउंट लॉग आउट हो जाएगा।

-व्हाट्सएप पर साइबर ठग आपके करीबी बनकर ही आपसे ठगी कर सकते हैं। अगर आपसे कोई भी करीबी बनकर मदद मांग रहा है तो सबसे पहले उसे कॉल कीजिए और किसी ओटीपी की जानकारी नहीं दीजिए।

बोले अधिकारी
व्हाट्सएप पर यदि आपसे कोई मैसेज कर मदद मांगता है तो पहले अपने उस करीबी को कॉल कर कंफर्म कर लीजिए की मैसेज वहीं कर रहा है या नहीं। यदि संपर्क नहीं होता है तो किसी भी अंजान नंबर पर रुपए ट्रांसफर न करें। वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि साइबर ठग व्हाट्सएप के माध्यम से कई लोगों को शिकार बना चुके हैं।
राहुल भाटी, एसपी सिटी