-8 एरिया में 10 से पॉजिटिव केस, फिर भी नहीं बना कंटेनमेंट जोन
-सिविल लाइंस, मौलागज और बाकरगंज में सबसे ज्याद संक्रमित
बरेली : शासन ने 3 अप्रैल को संक्रमित मिलने वाले एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया था लेकिन थर्सडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो स्थिति चौंकाने वाली निकली। शहर में कोरोना के अभी तक 600 एक्टिव केस हैं। वहीं वेडनसडे को भी 120 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन इसके बावजूद थर्सडे को किसी भी एरिया को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया। लोग संक्रमित एरिया में बेफिक्र होकर घूम रहे थे। वहीं इनमें से कई लोग मास्क भी नहीं लगाए थे जिसके चलते दूसरों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
जिम्मेदार ही नहीं अलर्ट
शहर में कंटेनमेंट जोन तय करने की जिम्मेदारी हेल्थ डिपार्टमेंट की है और नाकाबंदी पुलिस करना है लेकिन आदेश आने के 5 दिन बाद भी शहर में किसी भी एरिया को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते ही संक्रमितों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों की बात करें तो 300 संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है लेकिन जहां संक्रमित शहर में रहते हैं वहां की रोड पर लोगों की बेखौफ आवाजाही जारी है।
सिविल लाइंस- दोपहर 12 बजे
हेल्थ अफसरों के अनुसार वेडनसडे तक सबसे अधिक 70 संक्रमित सिविल लाइंस एरिया के हैं, इनमें तीन संक्रमित हेड पोस्ट ऑफिस के पास के रहने वाले हैं लेकिन यहां करीब 12 बजे जब टीम पहुंची तो हेड पोस्ट ऑफिस के आसपास हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया था।
श्यामगंज-
वेडनसडे तक श्यामगंज के रहने वाले सात पेशेंट्स में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है लेकिन यहां भी प्रमुख सड़कों के साथ ही मोहल्लों में बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं यहां न तो कंटेनमेंट जोन बना है और न ही लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार की रोक लगाई गई है। वहीं ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं लगाए थे।
आईजी आवास रोड
वेडनसडे को आई रिपोर्ट में आईजी आवास रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाले पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन यहां भी सड़कों पर वाहनों की रौनक नजर आ रही है वहीं लोग भी बिना डर मॉर्निग और इवनिंग वॉक के लिए निकल रहे हैं।
बिना मास्क के घूम रहे लोग
गाइडलाइन के मुताबिक शहर में बिना मास्क के घूमने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद शहर अभी ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
मार्केट में उमड़ रही भीड़
शहर के कुतुबखाना, अयूब खां, श्यामगंज, बड़ा बाजार, जिला अस्पताल रोड और बटलर आदि मार्केट में अभी भी बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है। यहां पर आने वाले ज्यादातर न तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
क्या है नियम
शासनादेश के अनुसार एक संक्रमित मिलने पर उस एरिया के 25 मीटर दायरे में आने वाले करीब 20 घरों को सील करना है। वहीं एक से अधिक संक्रमित मिलने पर 50 मीटर के दायरे में आने वाले करीब 60 घरों को सील करने का आदेश है। जबकि कंटेनमेंट जोन बने एरिया में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी है।
किन एरिया में कितने संक्रमित
एरिया - संक्रमित
बाकरगंज - 12
बानखाना - 03
सीबीगंज - 5
सिविल लाइंस -70
गंगापुरम -10
घेर जाफर खान -09
हरूनगला -13
मौला नगर -29
इज्जतनगर -07
जाटवपुरा -22
जगतपुर -09
ओल्ड सिटी -11
पीर बहोड़ा - 7
सुभाष नगर - 12
श्यामगंज - 7
आईजी आवास रोड - 5
कंटेंमेंट जाने बनाने को रैपिड रिस्पांस टीम को आदेशित किया गया है। जिन एरिया में संक्रमित मिल रहे हैं नियमानुसार जोन बनाए जाएंगे।
डॉ। रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी।