- सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे फेक नंबर, नहीं मिलती हेल्प

-मरीजों की सुविधा के लिए कोविड अस्पतालों के नंबर जारी

- संक्रमितों के अस्पतालों से लौटने के बढ़ते मामले देखकर सीएमओ ने लिया फैसला

बरेली: शहर में सोशल मीडिया पर कई नंबर सर्कुलेट किए जा रहे हैं जिनमें ज्यादातर नंबर फेक हैं। संडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया तो फेक नंबर्स की हकीकत पता चली। टीम ने जब सोशल मीडिया के इन नंबर्स पर कांटेक्ट किया तो इनमें से कई नंबर बंद मिले तो वहीं कई नंबर नॉट रीचेबल और बिजी मिले। साथ ही कई नंबर ऐसे थे जिनमें रिंग तो जा रही थी लेकिन उन पर भी कोई रेस्पांस नहीं मिल रहा था। इसलिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आपसे अपील करता है कि ऐसे नंबरों पर भरोसा न करें बल्कि कोशिश करें प्रशासन की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर पर ही कांटेक्ट करें।

टाइम होता वेस्ट

जरूरत के टाइम पर तीमारदार जब फेक नंबर पर कॉल करते हैं तो उन्हें हेल्प तो मिलती नहीं है बल्कि उनका टाइम बर्बाद होता है। ऐसे में कई बार पेशेंट की जान खतरे में भी पड़ जाती है। डिस्ट्रिक्ट में कोविड पेशेंट की ट्रीटमेंट और दूसरी प्रॉब्लम्स के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसलिए लोगों को धैर्य रखते हुए उनसे ही हेल्प लेनी चाहिए।

मौके का उठा रहे फायदा

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे कुछ नंबर तो दलालों के हैं जो मौके का फायदा उठाकर महंगे रेट पर ऑक्सीजन और महंगी दवाइयां मुहैया कराने का भरोसा दिलाते हैं और तीमारदार को जगह और टाइम देकर बुलाते हैं। लेकिन जब तीमारदार बुलाई गई जगह पर पहुंचता है तो वहां कोई नहीं मिलता है। ऐसे में लोगों को इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है।

प्रशासन ने नंबर किए जारी

कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ा है, उससे ज्यादा तेज कोविड अस्पतालों के बेड फुल हुए। ऐसे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिले के प्रमुख कोविड अस्पतालों के नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं। जिससे मरीज लेकर तीमारदारों को इधर-उधर भटकना न पड़े। मेडिकल कालेजों के नोडल अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के नंबर भी बतौर नोडल जारी किए हैं।

इन्हें करें कांटेक्ट

रोहिलखंड मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार हैं। इनका मोबाइल नंबर 9927200430 है। वहीं, एसआरएमएस के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ.रंजन गौतम का मोबाइल नंबर 9997164999 है। इसके अलावा राजश्री मेडिकल कालेज के नोडल डॉ.आरएन गिरी हैं, इनका मोबाइल नंबर 9286368380 है। वहीं, 300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ.वागीश वैश्य का मोबाइल नंबर 9690009823 है।

बेड अलाट करने के लिए यहां करें संपर्क

डॉ.अनुराग गौतम - 8004279529

डीएसओ डॉ। रंजन गौतम - 9997164999

प्रॉब्लम होने पर इन नंबर्स पर कॉल करके लें हेल्प

कोविड अस्पताल नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर

- रोहिलखंड मेडिकल कालेज डॉ.फैज 8171790347

- एसआरएमएस मेडिकल कालेज डॉ.आरपी सिंह 9790920480

- राजश्री मेडिकल कालेज डॉ.अर्जुन 9456600874

- गंगाशील एडवांस रिसर्च डॉ.चैतन्य 7351993333

- मेधांश हॉस्पिटल राजीव 8279532547

- साईं सुखदा हॉस्पिटल नवीन चंद्रा 6399449901

- श्रीराम किशोर मेमोरियल डॉ.सौरभ गोयल 9054963978

- विनायक हॉस्पिटल उमेश सक्सेना 9557088966

- मेडिसिटी मल्टीसुपरस्पेशिलिटी डॉ.विवेक 9917055099

- महेंद्र गायत्री हॉस्पिटल डॉ.महेंद्र 9760415280

- एपेक्स सुपरस्पेशिलिटी डॉ.देवेंद्र सिंह 8433233794

- क्लेरा स्वाइन (मिशन) हर्षुल यादव 9456948555

- दीपमाला हॉस्पिटल आशु मेहरोत्रा 9084137878