(बरेली ब्यूरो)। अवैध कब्जेदारों का दर्द समझते हुए बीडीए ने अब एक नई पहल की हैैं। परेशान अवैध कब्जेदारों को अब बीडीए सस्ती दरों पर प्लॉट देगा। साथ ही प्लॉट के मूल्य के भुगतान करने का भी समय देगा। दरअसल रामगंगा नगर आवासीय योजना के लिए ग्राम चन्दपुर बिचपुरी में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गई भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अपने भवनों का निर्माण कर लिया गया था।

प्लॉट दे रहा बीडीए
बीडीए द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन व्यक्तियों को रियायती दरों पर प्लॉट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। साथ ही इन लोगों को 10 वर्षो में भूखण्ड का मूल्य भुगतान करने की सुविधा भी प्राधिकरण द्वारा दी जा रही है। अब तक प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से काबिज 49 लोगों द्वारा रियायती दरों पर प्लॉट आवंटन के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए हैैं।

इनको मिलेगा लाभ
प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद वेडनसडे को सुरेश बाबू, रामलाल व
मुन्नी देवी निवासी ग्राम चन्दपुर बिचपुरी, बरेली को साबरमती इन्कलेव में 72 वर्ग
मीटर के प्लॉट रियायती दरों पर आवंटित किए गए हैं। शेष आवेदन पत्रों की जॉच कर एक सप्ताह के अंदर सभी को रियायती दरों पर मांग के अनुरूप 72 वर्ग मीटर, 50 वर्ग मीटर व 32 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

सस्ती दरों पर मिलेगा लाभ
इसके अलावा समस्त अवैध कब्जेदार प्राधिकरण के नियोजित भूखण्डों को सस्ती दरों पर प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह के अन्दर सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण के समक्ष अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि में अवैध कब्जेदार यदि रियायती दरों पर प्राधिकरण के भूखण्ड लेना नही चाहते हैं, तो उनसे अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा जल्द की जाएगी।