-दो बार टलने के बाद पूरी हुई बोर्ड की मीटिंग

- बैठक में कई योजनाओं पर हुई चर्चा

<-दो बार टलने के बाद पूरी हुई बोर्ड की मीटिंग

- बैठक में कई योजनाओं पर हुई चर्चा

BAREILLY: BAREILLY: दो बार डेट टलने के बाद आखिरकार सैटरडे को बीडीए की त्रैमासिक बोर्ड मीटिंग संपन्न हो गई। कमिश्नर अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् में विभिन्न विकास योजनाओं पर खर्च होने वाले ख् अरब ख्क् लाख 9ब् हजार रुपए पास हो गए। कमिश्नरी हॉल में हुई बैठक में बोर्ड मेंबर्स ने कहा कि भले ही नौ माह के बाद बीडीए बोर्ड की मीटिंग हुई हो, लेकिन फ्यूचर में यह मीटिंग अपने समय पर ही होगी।

ये रहे मौजूद

बैठक में कमिश्नर अजय कुमार सिंह के अलावा डीएम अभिषेक प्रकाश, बीडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, बीडीए सेक्रेटरी गरिमा यादव, निगम से नामित चार सभासद, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग बरेली, अधिक्षण अभियंता पावर कॉरपोरेशन, यूपी गवर्नमेंट के प्रमुख सचिव से नामित सदस्य, यूपी गवर्नमेंट के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक नामित सदस्य, सेक्रेटरी आवास और शहरी नियोजन विभाग यूपी सरकार नामित सदस्य आदि मौजूद रहे।

सौ फुटा रोड के लिए दो करोड़

मीटिंग में जर्जर सौ फुटा रोड की मरम्मत के लिए सभासदों ने आवाज उठाई। फिर अधिकारियों ने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया और इस रोड के लिए संबंधित फर्म को बीडीए दो करोड़ रुपए देगी। वहीं इस रोड को सही कराने के लिए नगर निगम, पीडब्लूडी, आवास विकास विभाग से पहले ही दो-दो करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं।

चर्चाओं में छाये रहे मुद्दे

मीटिंग में संजय कम्यूनिटी हॉल के सौंदर्यीकरण, रामगंगा आवासीय योजना आदि पर भी चर्चा हुई। डीएम ने जोनल प्लान के तहत डिस्ट्रिक्ट की सीमा में आने वाले तालाबों की सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सेफ्टी के लिहाज से ट्यूलिप टॉवर पर एयरफोर्स की एनओसी के लिए जोर दिया गया। सैदपुर हाफिज में डॉ। अनिल शर्मा द्वारा वर्षों पूर्व मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की स्वीकृति को अब रेजिडेंशियल में कंवर्ट करने की अनुमति दी गई। यह एरिया महायोजना के बाद ग्रीन बेल्ट में आ गया था।