(बरेली ब्यूरो)। बीडीए द्वारा लगातार अïवैध भवनों व अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते बीडीए का बुुलडोजर शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार हो रही कार्रवाई और सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही वीडियो से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ छाया हुआ हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
बीडीए की टीेम ने कॉलोनी, पेट्रोल पंप, होटल, मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट व अन्य अवैध निर्मार्णों पर अब तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। साथ ही कई अन्य पर सीलिंग की कार्रवाई भी की हैै। इसी के साथ ही बीडीेए द्वारा चाहें शराब माफिया मनोज जायसवाल का डाउनटाउन बार हो या फिर योगेश पटेल और विधायक शहजिल इस्लाम की संपत्ति, सभी के अवैध निर्मार्णों पर बीडीेए का बुलडोजर चला है। इसको लेकर बीडीेए समय -समय पर आगाह भी कर रहा हैैं कि अवैध कब्जे न किए जाएं वरना कार्रवाई की जाएगी। बीडीए ने इसको लेकर कार्रवाई की रफ्तार बढ़ा दी हैै। रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गई जमीन पर भी कई स्थानों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। उसे भी मुक्त करावाया जा चुका है।
नहीं करते गरीबों को परेशान
बीडीए के अधिशासी अभियंता आशु मित्तल का कहना है कि हमारे द्वारा किसी गरीब के मकानों पर कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नवंबर से अब तक करीब 122 निर्मार्णों को ध्वस्त किया जा चुका है। पिछले चार महीनों में करीब 28 करोड़ की कंपाउडिंग भी की गई हैै। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।