- मकरन्दपुर गली में बना दी थी बहुमंजिला इमारत

-कांप्लेक्स के दो मंजिल को बीडीए ने किया ध्वस्त

<- मकरन्दपुर गली में बना दी थी बहुमंजिला इमारत

-कांप्लेक्स के दो मंजिल को बीडीए ने किया ध्वस्त

BAREILLY: BAREILLY: बीडीए ने मंडे को पुराना बस अड्डे के सामने अवैध शॉपिंग कांप्लेक्स का ध्वस्तीकरण किया गया। डिप्टी सेक्रेटरी अजय कुमार ने बताया कि मकरन्दपुर सरकार गली में आफताब मियां उर्फ बच्चन ने बगैर नक्शा पास कराए निर्माण करा दिया था। पांच मंजिला कांप्लेक्स के ऊपर के दो मंजिलों को ध्वस्त किया गया। शॉपिंग कांप्लेक्स पर नगर योजना एवं विकास अधिनियम की धारा ख्7-क् के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

ध्वस्तीकरण का किया विरोध

अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची बीडीए टीम और पुलिस फोर्स को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ध्वस्तीकरण के दौरान कांप्लेक्स से सटे हुए असीम अहमद और सारिका हुसैन के मकान में दरारें पड़ने लगीं। जिस पर असीम और सारिक बीडीए कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने लगे। मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी, तब जाकर मामला शांत हुआ।

मान-मनौव्वल करते रहे िनर्माणकर्ता

ध्वस्तीकरण को रोकने के लिए निर्माणकर्ता आफताब मियां और परिजनों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से मान-मनौव्वल करने लगे। लेकिन टीम ने उनकी एक न सुनी। टीम ने पांचवें मंजिल की छत पर रखे टीन को उखाड़ दिया और दीवारों को गिरा दिया। गली में कांप्लेक्स होने की वजह से कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। बीडीए चीफ इंजीनियर आरके सिंह ने बताया कि पांच मंजिला कांप्लेक्स में तीन मंजिल बनाने का नक्शा था। लेकिन आफताब की ओर से पांच माले बना लिए गए। जिस पर ऊपर के दो मंजिलों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सीओ फ‌र्स्ट, अवर अभियंता पीके सिंह, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार समेत स्थानीय पुलिस मौजूद रही।