बरेली(ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन बेल्ट में निर्मित अवैध ढाबों के ध्वस्तीकरण का अभियान तीसरे दिन भी चलता रहा। बीडीए अधिकारियों के मुताबिक बड़े बाईपास स्थित तीन अवैध ढाबे का निर्माण किया गया था, जिसमें निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा अपने अवैध ढाबे को स्वयं नही हटाया गया। इसके बाद वेडनसडे को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बता दें कि बीडीए ने सोमवार से ग्रीन बेल्ट बड़ा बाईपास स्थित अवैध ढाबों पर कार्रवाई करना शुरू किया है, अब तक नौ से अधिक ढाबों को ध्वस्तीकरण किया जा चुका है।
तीन ढाबे किए ध्वस्त
बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में नेशनल हाईवे व रंगरेज नाम से अवैध ढाबे का निर्माण किया गया था, जिसके खिलाफ प्राधिकरण द्वारा यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्र्रवाई की गयी। इसके साथ ही चौधरी फैमली ढाबा पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रïवाई की गई। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए कराए गए अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कालोनियों व अवैध ढाबों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। साथ ही प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी। इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता वीपी सिंह, अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह, अजय कुमार शर्मा आदि रहे।