बरेली(ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा मंंडे को डोहरा रोड स्थित सुपर सिटी कॉलोनी के पीछे अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बीडीए द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत की गई। निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध कॉलोनी में पोल, रोड व अन्य निर्माण करवाया जा रहा था। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

किया जा रहा था निर्माण
यह अवैध कॉलोनी महेंद्र प्रधान एवं दिलीप जायसवाल आदि द्वारा डोहरा रोड पर स्थित सुपर सिटी कॉलोनी के पीछे लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही थी। इसमें सडक़, विद्युत पोल एवं सीवर लाइन आदि का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था, जिसके खिलाफ प्राधिकरण द्वारा यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह आदि की मौजूदगी मेंं की की गई।

होती रहेगी कार्रवाई
सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। बीडीए की कार्रवाई से बिना मानचित्र के चल रहे अन्य संस्थानों के संचालकों में खलबली मची रही।