---

बरेली (ब्यूरो)। अब तक 21शायद यह आपको पुलिस कार्रवाई की सी खबर लगे, पर है बीडीए से जुड़ी हुई। दरअसल शहर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बीडीए की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों पर ही गौर करें तो बरेली विकास प्राधिकरण ने इन दो महीनों में 21 कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। यह अवैध कॉलोनियां सैकड़ों बीघा भूमि पर अलग-अलग एरिया में बसाई जा रही थी। लेकिन इन अवैध कॉलोनियों को बीडीए ने डेमोलिश कर दिया। इससे अवैध कॉलोनियां बनाने वाले कॉलोनाइजरों में भी दहशत है और इन कॉलोनियों में घर-प्लाट खरीदेने वाले भी टेंशन में हैं।

लगातार कार्रवाई जारी
बीडीए की तरफ से अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बीडीए सचिव का कहना है कि अवैध कॉलोनी बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी बिल्डर अवैध कॉलोनी बसाएगा तो उस पर बीडीए कार्रवाई करके गिरा देगा। बीडीए किसी एक व्यक्ति के मकान को लेकर नहीं बल्कि अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। यह अभियान यूं ही जारी रहेगा। इससे शहर में अवैध रूप से बसाई जाने वाली कॉलोनियों पर रोक लग सकेगी।

इन एरिया में हुई कार्रवाई
अवैध तरीके से बसाई जा रही 20 से अधिक कॉलोनियों पर बीडीडीए ने दो माह में कार्रवाई की है। हालांकि इससे पहले भी लगातार कार्रवाई होते रही। अभी तक बीडीए की तरफ से जो कार्रवाई की गई है उनमें इज्जतनगर, बारादरी, मिनी बाईपास, सीबीगंज, एयरफोर्स साइड, चंदपुर बिचपुरी और बिथरी चैनपुर एरिया में बसाई जाने वाली अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन हो चुका है।

बीडीए अप्रूव्ड कॉलोनी ही भली
बीडीए की तरफ से लोगों को अवेयर भी किया जाता है कि वह अवैध कॉलोनियों में प्लॉट या मकान खरीदने से बचें। जो अवैध तरीके से कॉलोनी बसाई जा रही हैं उनमें कोई प्लॉट लेकर निर्माण न करें। अन्यथा बीडीए उसे गिरा देगा। इसीलिए बीडीए अप्रूव्ड कॉलोनी में ही मकान बनाए। अवैध कॉलोनियों से बचें। इसके अलावा भी बिना बीडीए के अप्रूवल के कोई भी मकान या दूसरा निर्माण न करें.--

-अवैध तरीके से जो कॉलोनी बसाई जा रही हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। कोई भी अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बीडीए की टीम मौके पर पहुंचकर एक्शन लेती है। जो भी अवैध कॉलोनी मिलती है उसे बुलडोजर से गिरा दिया जाता है।
योगेन्द्र कुमार, सचिव, बीडीए



मंडे को गिराई तीन कॉलोनी
चंदपुर बिचपुरी में 65 बीघा क्षेत्रफल में तीन कॉलोनी अवैध तरीके से बसाई जा रही थी। मंडे को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। 65 बीघा क्षेत्रफल में सडक़, विद्युत पोल और साइट ऑफिस का निर्माण भी चल रहा था।

अवैध निर्माण ढहाया
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि चंदपुर बिचपुरी में गौरव कुमार अरमान लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में, श्रृवण कुमार और सौरभ कुमार लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में और बब्बू व छब्बू ग्राम चन्दपुर बिचपुरी में लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कॉलोनी बसा रहे थे। वह नाली, बाउंड्रीवॉल, सडक़, विद्युत पोल और साइट ऑफिस का निर्माण कार्य करा रहे थे।

मौके पर रही टीम
मंडे को बीडीए के सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, एसके सिंह प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। शासन की सख्ती के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। अवैध कालोनियों के विरुद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नहीं जाएगी।