वक्त से पहले बड़ा बाईपास शुरू करने की वजह से लोगों की जिंदगियों से हो रहा खिलवाड़

किसी की एक्सीडेंट में जा रही जान तो आए दिन फेंके जा रहे शव

जून 2015 तक है बड़ा बाईपास शुरू करने का समय

BAREILLY: सिटी की ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बड़ा बाईपास की समय से पहले ही शुरुआत करा दी गई लेकिन यही जल्दबाजी अब लोगों की जान पर बन गई है। किसी की जान रोड एक्सीडेंट में जा रही तो किसी की जान लेकर शव रोड के किनारे डाल दिया जा रहा है। इसके अलावा लूटपाट की भी घटनाएं हो रही हैं। जबकि बड़ा बाईपास को शुरू करने में करीब पांच महीने का समय बाकी है।

नहीं हुए कई काम पूरे

बड़ा बाईपास को अगस्त में डीएम संजय कुमार की मौजूदगी में शुरू करा दिया गया था। उस वक्त न तो कोई फ्लाईओवर तैयार हुआ था और न ही हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग हुई थी। इसके अलावा सिग्नल व डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाए गए थे। तब से अब तक म् महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक पूरा काम नहीं हो सका है। सिग्नल बोर्ड तो लगा दिए गए हैं लेकिन फ्लाईओवर का निमार्ण पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते वाहन चालकों को वन वे का यूज करना पड़ता है।

अभी हैं कइर् खामियां

बड़ा बाईपास का सर्वे कई साल पहले हो गया था लेकिन इसके सर्वे के दौरान ही कुछ खामियां रह गई थीं जिनका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है। नरियावल से बिथरी चैनपुर रोड पर फ्लाईओवर का निमार्ण किया गया है लेकिन बीसलपुर रोड क्रासिंग पर कोई भी फ्लाईओवर नहीं बनाया गया है। जबकि बीसलपुर रोड पर फ्लाईओवर की ज्यादा जरूरत है। यहां पर ब्रेकर तो बनाए गए हैं लेकिन इसके वाबजूद एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है।

शुल्क वसूल रहे लेकिन सुविधा पूरी नहीं

बड़ा बाईपास शुरू होने से पहले एनएचआईए ने पुलिस और प्रशासन को बड़े-बड़े दावे किए थे। प्रशासन ने सभी चौराहों और फ्लाईओवर के पास पुलिस बूथ बनाने, हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी चलाने, क्रेन उपलब्ध कराने व अन्य सुविधाएं देने की बात कही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे बड़ी बाधा विलयधाम को भी गिरा दिया गया था लेकिन अभी तक इन वादों को पूरा नहीं किया गया है।

कई हो चुकी हैं वारदातें

तीन दिन पहले बड़ा बाईपास पर आलमपुर गजरौला के पास ट्रक की टक्कर में चार लोगों की जान चली गई थी। इस एक्सीडेंट की असली वजह बड़ा बाईपास का पूरा न हो पाना है। जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था वहां पर रोड सिंगल ही है। सिंगल रोड की वजह से कार, ट्रक के सामने आ गई थी। इसके अलावा हादसे से कुछ घंटे पहले ही नवदिया झादा के पास ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार घायल हो गए थे। इसके अलावा सीबीगंज में बड़ा बाईपास पर टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा क्राइम की भी लगातार घटनाएं सामने आयी हैं। एक्सीडेंट और मर्डर मिलाकर करीब एक दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बड़ा बाईपास के किनारे, प्रियांगी, मोनू, सीबीगंज में अज्ञात महिला की लाश समेत कई डेडबॉडी फेंकी गई हैं। इसके अलावा कई ट्रक चालकों के साथ भी लूट की वारदातें हो चुकी हैं।

बड़ा बाईपास का काम लगभग कंप्लीट हो चुका है। सिर्फ एक फ्लाईओवर का निर्माण बाकी है। बड़ा बाईपास के शुरू होने की डेट जून ख्0क्भ् तक है। इस डेट तक सभी काम पूरे कर ि1लए जाएंगे ।

ललित मोहन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर एलएमएफएस

ख्-----------------------

बड़ा बाईपास पर बनेगा थाना

बड़ा बाईपास पर क्राइम और एक्सीडेंट को रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अलग-अलग थानों का एरिया आने के चलते पुलिस सीमा विवाद में भी उलझ जाती है और पीडि़त को जल्द मदद भी नहीं मिल पाती है। इन्हीं सभी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए पुलिस अलग से हाईवे पर थाना बनाने की प्लानिंग कर रही है। जल्द ही इसका प्रपोजल तैयार कर शासन को भी भेजा जाएगा। इससे पहले पुलिस कॉन्वाई सिस्टम को लागू कर चुकी है।

इन थानों का एरिया हाेगा शामिल

बड़ा बाईपास में बिथरी चैनपुर, इज्जतनगर, हाफिजगंज और सीबीगंज थाना का एरिया आता है। सीबीगंज को छोड़कर बिथरी, इज्जतनगर और हाफिजगंज थानों को मिलाकर हाईवे थाना बनाने की प्लानिंग की जा रही है। सभी थानों से प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है। थानों से प्रस्ताव आने के बाद एसएसपी के समक्ष रखा जाएगा जिसके बाद शासन को भेजा जाएगा। वहीं एक्सीडेंट रोकने के लिए एनएचआईए से स्पीड लिमिट के बोर्ड लगवाए जाएंगे। इसके अलावा लेजर बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि अंधेरे और कोहरे में भी आसानी से निर्देश पढ़े जा सकें।

कॉन्वाई सिस्टम लागू करने के बाद वारदातों पर लगाम लगी है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाइवे थाना बनाने की प्लानिंग की जा रही है। जल्द ही प्रपोजल शासन में भेजा जाएगा।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली