(बरेली ब्यूरो) । बरेली विकास प्राधिकरण होली के बाद फिर से एक्शन में नजर आ रहा है। ट्यूजडे को बीडीए ने शहर में अवैध तरीके से बनाई गईं कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। साथ ही नैनीताल रोड स्थित होटल को भी सील किया। कार्रवाई से कब्जेदारों में हडक़ंप मचा रहा।

इन पर हुई कार्रवाई
मिनी बाईपास रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के सामने ग्रीन सिटी के पास लगभग 7000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रिटायर्ड कर्नल शौकत अली, मोहम्मद अली रजा व इन्द्रजीत सिंह द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी में इलैक्ट्रिक पोल, रोड, बाउंड्रीïïïवॉल व भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। कालोनाइजर्स रिटायर्ड कर्नल शौकत अली आदि के खिलाफ फस्र्ट सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। वहीं राजेन्द्र प्रसाद गंगवार द्वारा आर्गेनिक नर्सरी के सामने, कुआटांडा, बिथरी चैनपुर पर अनाधिकृत रूप से लगभग 6000 वर्गमीटर भूमि पर सडक़, साइट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्री आदि का अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बीडीए द्वारा इन्हें ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान सक्षम प्राधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व में सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे।

इस संपत्ति को कियी सील
शहर के करमपुर चौधरी नैनीताल रोड पर प्रतिपाल सिंह एवं मनमोहन सिंह छावड़ा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरित होटल का निर्माण कराए जाने पर उसे सील कर दिया गया।