- रामगंगा योजना के आवंटियों को ब्याज समेत धनराशि वापसी अथवा नए सर्किल रेट पर मिलेगा आवंटन
- बरेली महायोजना के अविकसित क्षेत्रों को मिलेगा 12 मीटर चौंड़ी सड़कों का तोहफा
- सिविल लाइंस में स्थित उद्योग विभाग की जमीन पर भू-परिवर्तन कर बनेगा एक्सपो मार्ट
BAREILLY: शहर को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए बीडीए से पारित क्ब् प्रस्तावों पर मुहर लग गई। अविकसित क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण, भू उपयोग परिवर्तन, एक्सपो मार्ट बनाने समेत कई अन्य प्रस्तावों पर प्रशासन के आलाधिकारियों ने सहमति जताते हुए कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सभी प्रस्तावों को पास कर दिया। प्रस्तावों पर मुहर लगाने के अलावा कमिश्नर ने शहर के चहुंमुखी विकास के लिए विकास व जन सुविधाओं में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन दिया। वहीं रामगंगा आवासीय योजना के आवंटियों को बड़ा झटका लगने की संभावना है। आवंटियों को नए सर्किल रेट के आधार पर भुगतान करना पड़ेगा।
आवंटन के लिए देना होगा नया सर्किल रेट
रामगंगा योजना में वे आंवटी जिन्हें भूखंड नहीं मिल पायी थी, उन्हें नए सर्किल रेट पर भूमि मिलेगी। नये सर्किल रेट पर ही पहले से जमा धनराशि के अतिरिक्त शेष रूपया जमा करना होगा। इसके लिए अर्जित भूमि के आवंटन हो जाने तक प्रतिक्षा करने के निर्देश दिए गए। दूसरी ओर बोर्ड की ओर से यह फैसला लिया गया कि जो आवंटी अवॉर्ड के बजाय जमा धनराशि वापस चाहते हैं। उन आवंटी बीडीए में जमा की गई धनराशि बिना किसी कटौती के बचत खाते पर मिलने वाले साधारण ब्याज के साथ वापस ले सकते हैं। इससे फैसले जहां एक ओर आवंटियों को झटका लग सकता है वहीं ब्याज दरों के साथ धनराशि वापस मिलने से राहत भी मिलेगी।
क्भ् सौ आवंटी पर पड़ेगा भार
इस योजना के तहत करीब क्भ् सौ लोगों ने रामगंगा में भूखंड की पूरी धनराशि जमा कर चुके थे। लेकिन किसानों की ओर से नए सर्किल रेट के आधार पर हस्तक्षेप किए जाने की वजह से भूमि आवंटित नहीं की जा सकी। बीडीए सचिव गरिमा यादव ने बताया कि आवंटन संबंधी फाइल्स डीएम के पास है। उच्चाधिकारियों की ओर से लिया गया फैसला आखिरी है।
ट्रांसपोर्ट नगर में बीडीए बनाएगा क्फ्भ् दुकानें
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बीडीए द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में करीब क्फ्भ् दुकानों का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। यह दुकानें ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ ऑफिस एवं उससे सटे सिटी पार्किंग की भूमि पर बनाया जाएंगी। बीडीए द्वारा बनाई जाने वाली दुकानें मोटर स्पेयर पाटर्स, मैकेनिक की दुकान एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से सम्बंधित कार्यालय को खोलने के लिए दी जाएंगी।
अविकसित क्षेत्रों में बनेंगी सड़कें
बैठक में बरेली महायोजना के तहत चिन्हित किए गए अविकसित क्षेत्रों में ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के तहत हर एरिया में क्ख् मीटर चौड़ी सड़कें बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में डेवलप किए जाने वाले अविकसित क्षेत्रों में नाला-नाली की व्यवस्था को सड़क चौड़ाई के अतिरिक्त बनाया जाएगा।
शहर को मिलेगा एक्सपो मार्ट
सिविल लाइन स्थित उद्योग विभाग की 7भ्00 वर्ग मीटर भूमि को व्यवसायिक भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने का प्रस्ताव पारित हआ। बोर्ड बैठक में बरेली में एक्सपो मार्ट बनाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई। जहां व्यवसाई अपने सामानों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे। वहीं बैठक में प्राधिकरण कर्मचारियों को म्फ् लाख का बजट हाउस मेनटेनेंस और वाहन मेनटेनेंस के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
भू उपयोग परिवर्तन पर सहमति
भू-स्वामियों की मांग के आधार पर भू-उपयोग परिवर्तन स्वीकृत किया गया। इसमें ग्राम इटौवा में गुलाबराय मान्टेसरी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल की ओर से कृषि भूमि उपयोग से शैक्षिक संस्थान, ग्राम रजऊ परसपुर में एजुकेशनल सोसायटी की ओर से कृषि भूमि उपयोग से शैक्षिक संस्थान, ग्राम केसरपुर शाहजहांपुर रोड पर जय नारायण एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा कृषि भूमि उपयोग से शैक्षिक संस्थान, ग्राम पीरबहोड़ा, पीलीभीत मार्ग पर इण्डियन ऑयल लि। के रिटेल आउटलेट के निर्माण हेतु भूमि उपयोग हरित पटिटका से रिटेल आउटलेट, ग्राम सैदपुर हाकिन्स स्थित मिनी बाईपास रोड बरेली पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि। की भूमि पर रिटेल आउटलेट, डॉ। अनिल शर्मा के आवेदन पर ग्राम सैदपुर के हॉकिन्स के बाग-बगीचे से आवासीय में करने की संस्तुति की गई। यह संस्तुति शासन को संदर्भित की जायेगी। ग्राम इटौवा बेनीराम डोहरा लालपुर मार्ग पर कषि भूमि को इण्टरमीडिएट स्कूल के लिए उपयोग करने का प्रस्ताव पारित हुआ। बीडीए सचिव गरिमा यादव ने बताया कि भूमि परिवर्तन उपयोग जल्द ही शासन को भेजे जाएंगे।